Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

बंगाल के राज्यपाल ने ममता से कहा, कानून के खिलाफ जुलूस न निकालें

कोलकाता, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके मंत्रियों द्वारा नए नागरिकता कानून के खिलाफ निकाले गए जुलूस से अत्यंत नाराज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को उनसे कहा कि वह असंवैधानिक और भड़काऊ गतिविधि से दूर रहें।

धनखड़ ने ट्वीट किया, मैं बेहद दुखी हूं कि मुख्यमंत्री और मंत्री नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ रैली का नेतृत्व कर रहे हैं। यह असंवैधानिक है। मैं ऐसे समय में मुख्यमंत्री से असंवैधानिक एवं भड़काऊ गतिविधि से बचने और राज्य में स्थिति बेहतर करने पर ध्यान देने की अपील करता हूं।

एक अन्य ट्वीट में धनखड़ ने उन बौद्धिक और सांस्कृतिक हस्तियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने प्रदर्शनकारियों से हिंसा से बचने की अपील की है।

बुद्धिजीवियों, फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं और मंच के कलाकारों का आभार, जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को हिंसा से दूर रहने का आग्रह किया। आशा है कि इस तरह अन्य लोग भी आगे आएंगे।

उन्होंने कहा, हम संवैधानिक रूप से कानून का पालन करने के लिए बाध्य हैं।

पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को ट्रेन, रेलवे स्टेशन, रेलवे लाइन, टोल प्लाजा और बसों आदि को आग के हवाले कर दिया है। हिंसक प्रदर्शन की वजह से राज्य में ट्रेन और सड़क यातायात चरमरा गया, जिससे लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।

–आईएएनएस

Exit mobile version