कोलकाता, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ का शिकार हुए मालदा जिले के रेलवे स्टेशन का दौरा करने पहुंचे दो भाजपा सांसदों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस का कहना है कि जब निशीथ प्रमाणिक और खगेन मुर्मू ने भालुका रोड स्टेशन पर जाने की कोशिश की। कानून व व्यवस्था के उल्लंघन को रोकने के लिए उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

सांसदों ने पुलिस घेरा तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन उन्हें रोक दिया गया।

प्रमाणिक ने बाद में राज्य सरकार पर गड़बड़ी का आरोप लगाया।

–आईएएनएस