बदायूं: जिले में विद्युत विभाग का 8 करोड़ 37 लाख का बिल विभागों पर बकाया है जहां आम आदमी थोड़ा सा भी बकाया हो जाने पर विद्युत विभाग तुरंत ही कार्यवाही करके कनेक्शन काट देता है लेकिन आठ करोड़ से भी ज्यादा के बकाए के बावजूद सरकारी विभागों पर कार्रवाई करने में विद्युत विभाग ढुल मुल रवैया अपना रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सरकारी विभागों से बकाए की वसूली की जा रही है।


बिजली विभाग द्वारा बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। इस सूची में तमाम सरकारी विभाग है जिन पर विद्युत विभाग का 8 करोड़ से भी ज्यादा का बिधुत बिल बकाया है। जिसके वसूली के नोटिस भी विभाग द्वारा कई बार इन सरकारी विभागों को दिए जा चुके हैं लेकिन हर बार कुछ पैसा जमा करने के बाद मामला ठंडे बस्ते में पड़ जाता है लेकिन इस बार विद्युत विभाग द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए सरकारी विभागों से बकाए की वसूली पर सख्ती की जा रही है सरकारी अस्पताल पुलिस विभाग की तमाम चौकियां जिलाधिकारी कार्यालय से संबंधित तमाम विभाग कारागार आयुर्वेदिक अस्पताल समेत तमाम ऐसे विभाग हैं, जिन पर विद्युत विभाग का काफी बकाया है लेकिन बजट ना होने की वजह बताकर ये विभाग हमेशा से कनेक्शन काटने से बचते रहे हैं लेकिन सरकार की सख्ती के बाद विधुत विभाग इस बार बकाया की वसूली के लिए अभियान चलाकर इन विभागों से अपने बकाए की वसूली कर रहा है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में जल्दी सरकारी विभागों के ऊपर प्रीपेड मीटर भी लगा दिए जाएंगे।