Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

बाउल्ट, ग्रैंडहोम आस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकेंगे

वेलिंग्टन, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट और हरफनमौला खिलाड़ी कोलिन ग्रैंडहोम आस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकेंगे।वेलिंग्टन, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट और हरफनमौला खिलाड़ी कोलिन ग्रैंडहोम आस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकेंगे।

कीवी टीम की मेडिकल टीम ने इन दोनों को आस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की अनुमति दे दी है।

बाउल्ट साइड स्ट्रेन और ग्रैंडहोम एब्डामिनल टीयर के कारण इंग्लैंड के साथ हेमिल्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल सके थे। इन दोनों का इस चोट के कारण आस्ट्रेलिया जाना भी तय नहीं था लेकिन इन दोनों ने काफी तेजी से रिकवर किया और अब मेडिकल टीम इन दोनों को हरी झंडी दे चुका है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। यह कहा गया है कि दोनों खिलाड़ियों ने शुक्रवार को माउंट माउंगानुई में आयोजित अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और अब वे शनिवार को टीम के साथ पर्थ के लिए रवाना होंगे।

पर्थ में दोनोंे टीमों के बीच 12 दिसम्बर से पर्थ में दिन-रात का टेस्ट मैच खेला जाएगा।

–आईएएनएस

Exit mobile version