Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

बिग बी ने पूरी की ब्रह्मास्त्र की शूटिंग

मुंबई, 1 मार्च (आईएएनएस)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए शूटिंग पूरी कर ली है।

अमिताभ ने शनिवार को अपने ब्लॉग में फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट़्ट भी नजर आ रहे हैं।

उन्होंने लिखा, तो उन्होंने मुझे बताया कि ब्रह्मास्त्र के लिए मेरी शूटिंग खत्म हो गई है और जैसे कि होता आ रहा है यूनिट के सदस्य ताली बजाते हैं, हर कोई एक-दूसरे के गले लगता है, लोग अलविदा कहते हैं। कई बार तो कनफेट्टी बंदुकें भी चलाई जाती है..उनका कहना है कि ऐसा होना जरूरी है..क्या वाकई में? सुनकर ऐसा लगता है कि मानों शुक्र है भगवान, छुटकारा तो मिला। इस कलाकार से छुटकारा मिला..इसे बहुत झेल चुका था।

ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन 4 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम पांच भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में नागार्जुन और आलिया भट्ट भी हैं।

–आईएएनएस

Exit mobile version