Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

बिहार : ऐश्वर्या ने फिर सास राबड़ी पर लगाया घर से निकालने का आरोप

पटना, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार का विवाद रविवार को एक बार फिर सड़क पर आ गया। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी सास राबड़ी देवी पर मारपीट कर घर से घसीटकर निकालने का आरोप लगाया है। यह मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है।

तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच तलाक का मामला अदालत में विचाराधीन है।

पटना में राबड़ी आवास से कथित तौर निकाले जाने के बाद ऐश्वर्या ने पत्रकारों को रविवार की शाम बताया कि उनकी सास ने उनका बाल नोंचा और जमकर पिटाई की। इसके बाद एक महिला पुलिसकर्मी की मदद से उसे घसीटकर घर से बाहर निकाल दिया गया।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद राबड़ी देवी के आवास 10, सर्कुलर रोड पर बाहर से ताला बंद हो गया।

ऐश्वर्या ने कहा, राबड़ी देवी के परिवार ने सबूत मिटाने के लिए मेरा मोबाइल फोन भी छीन लिया और सारा सामान रखकर मुझे घर से निकाल दिया।

तेजस्वी के विषय में पूछे जाने पर ऐश्वर्या ने कहा, तेजस्वी भी कुछ नहीं करेगा। कुछ नहीं होने वाला है। उसे अगर करना होता तो करता नहीं क्या! केवल ये लोग यादव, यादव करते हैं। मैं यादव नहीं हूं क्या? मेरे दादा ने लालू यादव को बनाया है। उनकी पोती के साथ ये लोग ऐसा कर रहे हैं।

ऐश्वर्या के पिता पूर्व मंत्री चंद्रिका राय भी आक्रोशित नजर आए। उन्होंने कहा कि अब लालू परिवार को एक्सपोज किया जाएगा। उन्होंने इस मामले में राजनीतिक लड़ाई लड़ने की बात करते हुए कहा कि जो लोग अपने घर में महिला की इज्जत नहीं कर सकते, वे अन्य लोगों की क्या इज्जत करेंगे?

इस बीच, ऐश्वर्या के परिजन मामला दर्ज कराने की बात कह रहे हैं।

इधर, पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि असली मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सरकार ये सब करा रही है। यह दो परिवारों या सिर्फ दो लोगों का मामला है जो अदालत में चल रहा है। अदालत को ही इसका फैसला करना है।

ऐश्वर्या कुछ महीने पहले भी घर से निकल गई थीं और मीडिया के सामने बयान दिया था। दोनों परिवारों के बीच सुलह के बाद दूसरे दिन ऐश्वर्या फिर ससुराल वाले घर में लौट आई थीं।

–आईएएनएस

Exit mobile version