बिहार की राजनीति में Pushpam Priya Chaudhary का बड़ा धमाका | जनसंख्या पर चिंता जताई और एक परिवार पर कस दिया तंज…

बिहार की राजनीति में पुष्पम प्रिया चौधरी का बड़ा धमाका
पुष्पम प्रिया ने एक बयान दिया और मचा दी बिहार की राजनीति में हलचल
बिहार की बढ़ती जनसंख्या पर पुष्पम प्रिया ने दिया ऐसा बयान कि मच गया बवाल
जनसंख्या पर चिंता जताई और एक परिवार पर कस दिया तंज

भारत के चुनाव में चेहरों की बड़ी अहमियत है हर चुनाव में कोई ना कोई चेहरा खूब चर्चित होता है लेकिन ये भी जरूरी नहीं है कि जो चेहरा चर्चित हुआ हो उसे जीत भी मिली हो…कई चेहरे ऐसे भी हैं जिनकी पूरे चुनाव के दौरान खूब चर्चा होती है लेकिन जब चुनाव के नतीजे आते हैं तो सब हैरान रह जाते हैं…..साल 2020 में बिहार विधानसभा के चुनाव में भी ऐसा ही एक चेहरे ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं…नाम था पुष्पम प्रिया चौधरी….जो लंदन से पढ़कर भारत लौटी थीं…और बिहार को दस साल में पूरी तरह से बदलने के सपने दिखाए थे…लेकिन चुनाव के नतीजे आए तो पुष्पम प्रिया बुरी तरह से हार गईं…जिसके बाद वे धीरे धीरे सुर्खियों से गायब होती चली गईं….लेकिन अब एक बार फिर पुष्पम प्रिया सुर्खियों में हैं और इस बार अपने एक बयान को लेकर खबरों में छा रही हैं जो दिया है उन्होंने बिहार की बड़ती हुई जनसंख्या को लेकर जिसमें उन्होंने एक पार्टी और एक परिवार पर बड़ा तंज कसा है…अब क्या है पुष्पम प्रिया चौधरी का बयान और किस पार्टी और किस परिवार को बनाया है निशाना….बताएंगे आपको पूरी खबर…बस आप हमारे इस वीडियो को आखिर तक देखते रहें
दरअसल साल 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लाइमलाइट में आईं द प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी धीरे धीरे सुर्खियों से गायब होती जा रही हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के समय उन्होंने दस साल में बिहार को बदलने की बात कही थी. हालांकि वह इस चुनाव में उन्हें दोनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था….लेकिन अब पुष्पम प्रिया ने बिहार की बड़ती जनसंख्या पर चिंता जताई है और बयान भी दे दिया है जो अब सुर्खियों में हैं…इस ट्वीट में पुष्पम प्रिया लिखती हैं

भारत की जनसंख्या सबसे अधिक हो चुकी और बिहार की देश में दूसरी
सबसे अधिक हो जाएगी। राज्य-क्षेत्र के मुक़ाबले यह जनसंख्या विस्फोटक
है। ‘एक बिहारी सब पे भारी’ तो पता नहीं पर आबादी बिहार पर बहुत भारी
पड़ने वाली है। धन्यवाद नक़ली नेताओं का जो परिवार नियोजन विरोध
आंदोलन की उपज रहे हैं।

पुष्पम प्रिया चौधरी के इस ट्वीट के बाद से ही बिहार की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है क्योंकि कोई भी आसानी से समझ सकता है कि पुष्पम प्रिया ने ये ट्वीट किस पार्टी और किस परिवार के लिए किया है….वैसे आप सोच रहे होंगे कि अचानक से पुष्पम प्रिया चौधरी को बिहार की जनसंख्या की चिंता कैसे सताने लगी…दरअसल उसके पीछे वो खबर है जिसमें हाल ही में कहा गया था कि चीन को पछाड़ते हुए भारत जनसंख्या के मामले में आगे निकल गया है जिसके बाद पुष्पम प्रिया ने इसे बिहार की जनसंख्या से जोड़ दिया…और कहा कि बहुत जल्द बिहार भारत में सबसे ज्यादा आबादी में दूसरे नंबर पर आने वाला है…यहां तक तो सब ठीक था लेकिन पुष्पम प्रिया ने अपने ट्वीट में एक परिवार पर तंज कस कर इस मुद्दे को राजनीतिक रंग दे दिया है….हालांकि अभी दूसरी तरफ से बयानों का सिलसिला शुरू होना बाकी है

वैसे आपको बता दें कि पुष्पम प्रिया ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस विषय से मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की स्नातकोत्तर डिग्री ली है और उसके राजनीति के मैदान में उतरी….बिहार चुनाव के दौरान पुष्पम प्रिया ने अपने साथ पढ़े-लिखे युवा नेताओं को जोड़ा था. उन्होंने 43 सीटों पर उम्मीदवारों को भी उतारा था.और पुष्पम प्रिया खुद दो सीटों से मैदान में थीं. पहली सीट बांकीपुर थी और दूसरी बिस्फी सीट. बांकीपुर सीट से पुष्पम को केवल 5,189 वोट मिले.वहीं, बिस्फी विधानसभा सीट पर पुष्पम प्रिया को नोटा से भी कम यानी सिर्फ 1509 वोट मिले. इस सीट पर बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर को जीत मिली, जिन्हें 86,298 वोट हासिल किए….हालांकि चुनाव में हार के बाद से पार्टी के सदस्य लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं…पुष्पम प्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं…और इसी सोशल मीडिया पर पुष्पम प्रिया ने जनसंख्या को लेकर बयान दे दिया है जो फिलहाल चर्चाओं में है….आपको हमारी ये खबर कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं साथ इस तरह की और खबरों के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब कर लें….शुक्रिया