Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

बिहार तक पहुंची “मिट्टी में मिला देंगे” की धमक

BJP नेता की नीतीश को “मिट्टी में मिला देने की धमकी”पर भड़क गए मुख्यमंत्री Nitish Kumar

बिहार तक पहुंची "मिट्टी में मिला देंगे" की धमक | The Rajneeti Bihar

बिहार तक पहुंची “मिट्टी में मिला देंगे” की धमक
बीजेपी नेता की नीतीश को “मिट्टी में मिला देने की धमकी”पर भड़क गए मुख्यमंत्री
मिट्टी में मिलाने की बात पर भड़क गए सीएम नीतीश कुमार
नीतीश कुमार का पलटवार “उनके पास बुद्धि नहीं, जो करना है करें”

मिट्टी में मिला देंगे….ये बयान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है जो उन्होंने यूपी की विधानसभा में दिया था…उसके बाद यूपी में जो हुआ वो सब जानते हैं लेकिन अब यही मिट्टी में मिला देंगे वाली राजनीति का असर यूपी के पड़ोसी राज्य में दस्तक दे चुका है….और अब बिहार की राजनीति में बस मिट्टी में मिला देंगे सुनाई दे रहा है…जिसको लेकर गजब वार पलटवार का खेल जारी है…पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को मिट्टी में मिला देंगे की धमकी दी थी जिसके बाद अब सीएम नीतीश कुमार सम्राट चौधरी को आईना दिखाने का काम किया है….बताएंगे आपको मिट्टी में मिला देंगे की शुरूआत से लेकर अबतक की पूरी कहानी…बस आप हमारे इस वीडियो को आखिर तक देखते रहें…

दरअसल मिट्टी में मिला देंगे की कहानी यूपी से शुरू हुई थी लेकिन अब बिहार में तेजी से दौड़ रही है….जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिट्टी में मिला देंगे की धमकी दी थी जिसके बाद अब नीतीश कुमार ने करारा जवाब दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्राट चौधरी के पास बुद्धि नहीं है। उन्हें जो करना है करें। साथ ही साथ नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी को नैतिकता का पाठ भी पड़ा डाला। चलिए आपको पहले सम्राट चौधरी का वो बयान बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा था

दरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बीते शनिवार को पटना में थे और इस दौरान उन्होंने कहा कि

नीतीश कुमार सबसे बड़े पलटीबाज नेता हैं बीजेपी के विधायकों के कंधे
पर चढ़कर नीतीश कुमार 5 दफे मुख्यमंत्री बने, लेकिन उन्होंने बीजेपी और
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धोखा देने का काम किया पीएम मोदी ने नीतीश
कुमार पर भरोसा किया था, जब बिहार की जनता नीतीश कुमार को
खारिज कर चुकी थी

उसके बावजूद पीएम मोदी ने अपना वादा निभाया और नीतीश कुमार को
बिहार का मुख्यमंत्री बनाया लेकिन नीतीश ने अब अगर पलटी मारी है तो
बीजेपी के तमाम नेताओं कार्यकर्ताओं को यह संकल्प लेना होगा कि 2024
और 2025 के चुनाव में नीतीश को राजनीतिक तौर पर मिट्टी में मिला दिया जाए

तो ये थी बिहार में मिट्टी में मिला देंगे की शुरुआत इसके बाद सबको इंतजार सीएम नीतीश कुमार के पलटवार का और ऐसा ही हुआ भी….नीतीश कुमार की तरफ से भी जबरदस्त पलटवार हुआ हालांकि, उन्‍होंने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा लेकिन इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत कुछ कह दिया और इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी को नैतिकता का पाठ भी पढ़ा दिया।

‘बुद्धि नहीं है…मिला दें, जो करना करें’

दरअसल, सम्राट चौधरी के बयान पर बिहार के सीएम ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि

हम कभी इस तरह की बात नहीं बोलते हैं। जो इस तरह की बात
करता है, जो इस तरह के शब्दों का प्रयोग करता है समझ लीजिए
कि उसके पास बुद्धि नहीं है। उन्‍हें जो बोलना है, मन में बोलें। हम
कभी इस तरह की बात नहीं करते हैं? हम लोग श्रद्धेय अटल बिहारी
वाजपेई का कितना सम्मान करते हैं।

बता दें कि यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के मिट्टी में मिला देंगे वाले बयान के बाद हर तरफ इसी तरह की चर्चा है और बिहार में भी इसी बयान पर बार पलटवार हो रहे हैं अब देखना यह है कि मिट्टी में मिला देंगे कि राजनीति कहां तक जाती है और कब खत्म होगी… आपको हमारी यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं साथ ही राजनीति से जुड़ी हर खबर के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब कर लें…शुक्रिया

Exit mobile version