Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

बिहार में बाहुबली Anand Mohan Singh की रिहाई पर नहीं थम रहा घमासान

बिहार में बाहुबली की रिहाई पर नहीं थम रहा घमासान | Anand Mohan Singh की रिहाई पर Chirag Psawan पासवान ने खोल दिया मोर्चा…

बिहार में बाहुबली Anand Mohan Singh की रिहाई पर नहीं थम रहा घमासान | The Rajneeti Bihar

बिहार में बाहुबली की रिहाई पर नहीं थम रहा घमासान
आनंद मोहन की रिहाई पर चिराग पासवान ने खोल दिया मोर्चा
आनंद मोहन की रिहाई पर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर कर दी सवालों की बौछार
“नीतीश सरकार के फैसले से टूट जाएगा अधिकारियों का हौसला”

बिहार में बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने की जगह हर दिन और ज्यादा बड़ा होता जा रहा है….अब तक विरोध की आवाजें अफसरो की तरफ से उठ रही थीं लेकिन अब राजनीतिक दल नीतीश सरकार के इस फैसले के विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं…हालांकि नीतीश कुमार के लिए सुकून की बात ये है कि मुख्य विपक्षी दल बीजेपी इस मामले में ज्यादा नहीं बोल रही है लेकिन चिंराग पासवान ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है…और बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई को लेकर एक नहीं बल्कि कई सवलों की बैछार कर दी है….क्या कहा चिराग पासवान ने बताएंगे आपको पूरी खबर बस आप हमारे इस वीडियो को आखिर तक देखते रहें

दरअसल बिहार के हाजीपुर में दलित आएएस ऑफिसर की हत्या के आरोपी पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई को लेकर वैसे तो विरोध की कई आवाजें उठ रही हैं…यहां तक कि मृतक आएएस अफसर की पत्नी उमा देवी ने भी खुलकर इस रिहाई का विरोध किया है और प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से भी दखल देने की अपील की है लेकिन अब तक नीतीश कुमार को किसी राजनीतिक दल से ज्यादा विरोध झेलना नहीं पड़ा था लेकिन अचानक से चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया है…आनंद मोहन की रिहाई को लेकर चिराग पासवान ने कड़ी आपत्ति जताई है. इसे लेकर उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि

बिहार सरकार ने राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए नियम में बदलाव किए हैं और हत्या के आरोपी को रिहा किया है. दलित परिवार के साथ अन्याय हुआ है

कुल मिलाकर बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई को चिराग पासवान ने सरासर गलत बताया है…इतना ही नहीं चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से सवालों की बौछार भी कर दी है

क्या आनंद मोहन को उस समय फंसाया गया था?

सांसद चिराग पासवान ने नीतीश सरकार से तीखे सवाल पूछते हुए कहा कि नीतीश कुमार अक्सर कहा करते थे कि

न हम किसी को फंसाते हैं न किसी को बचाते हैं तो क्या आनंद मोहन को उस समय फंसाया गया था?
क्या बताया जा रहा है. घटना जो भी हुआ है लेकिन एक दलित परिवार के साथ अन्याय हुआ है यह सरासर गलत है.
जो अपराधी हैं उसे रिहा कर रहे हैं बात सिर्फ आनंद मोहन की नहीं है उनके साथ 26 से 27 लोग जो अपराधिक मामले में सजायाफ्ता थे उनको भी छोड़ा जा रहा है
कहीं ना कहीं जात पात और चुनावी महत्वाकांक्षी के लिए नीतीश कुमार ने यह फैसला लिया है यह फैसला सरासर गलत है.

इस दौरान चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से साफ तौर पर सवाल किया और कहा कि बिहार में जिस तरीके से शराबबंदी और बालू माफिया और शराब माफिया के विरुद्ध जो भी पदाधिकारी करवाई में लगे हुए हैं क्या वह अधिकारी सही रूप से करवई कर पाएंगे? क्योंकि अपराधियों का संरक्षण सरकार खुद दे रही है और अपराधी को पता होगा कि हम अपराध करेंगे तो छूट जाएंगे ऐसे में अधिकारियों का काम करना मुश्किल हो जाएगा

वहीं जब चिराग पासवान से पूछा गया कि बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई के बाद बीजेपी के कुछ नेता उनके समर्थन में भी बयान दे रहे हैं और कुछ रिहाई का विरोध भी कर रहे हैं…तो इस पर चिराग ने तपाक से जवाब दिया कि भले ही बीजेपी कुछ भी कह रही हो लेकिन मेरा साफ तौर पर कहना है कि आनंद मोहन की रिहाई सरासर गलत है कहीं ना कहीं एक दलित परिवार को इंसाफ नहीं मिला है और उनके साथ अन्याय हुआ है. हत्या जैसे मामले में सरकार कानून को बदल कर रिहा कर रही है यह साफ तौर पर गलत है…बता दें कि जब से आनंद मोहन की रिहाई का फैसला आया है तब से ही सरकार के इस फैसले का विरोध होना शुरू हो गया था लेकिन सरकार अपने फैसले पर कायम रही और बीते दिन आनंद मोहन जेल से भी छूट गए लेकिन अब भी विरोध कम होता नजर नहीं आ रहा…. आपको हमारी ये खबर कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं साथ ही राजनीति से जुड़ी हर खबर के लिए हमारा चैनल भी सब्सक्राइब कर लें…शुक्रिया

Exit mobile version