- धर्मपाल के लिए ‘चमत्कारिक हैं मोदी
- धर्मपाल ने पीएम मोदी को बताया अवतरित पुरुष
- गांधी, पटेल और दीनदयाल का दिखता है अंश
- मोदी की आत्मा में प्रवेश कर बनाया अवतरित पुरुष
पूर्व सिंचाई मंत्री और बरेली के आंवला से विधायक धर्मपाल सिंह, राजनीतिक धर्म की उस राह पर निकल पड़े हैं… जिसमें जो ताकतवर है… उनका ही वरदान लेने के लिए जुगाड़ प्रथा पर नेता अक्सर चलते हैं… ये भले ही जनता के लिए धर्म की राह हो या ना हो…. उस नेता को भले ही ये मुनासिब अराधना पसंद हो या ना हो… लेकिन राजनीति में इस धर्म की राह पर, जिसे हम व्यक्तित्व की अराधना कहते आए हैं… कई नेता अक्सर बेरोकटोक रफ्तार के साथ चलते हैं… राजनीति में इसी की बदौलत फर्श से अर्स पर पहुंचे… आंवला से धर्मपाल सिंह… कभी योगी सरकार में सिंचाई मंत्री हुआ करते थे… मुख्यमंत्री योगी और बीजेपी आलाकमान की कृपा कम होने के बाद जब वो सिंचाई मंत्री नहीं रहे… सिर्फ विधायक होकर रह गए हैं….आज अपनी भाषा में पीएम मोदी के किए कार्यों के लिए नई परिभाषा गढ़ रहे हैं…उन्हें नया नाम दे रहे हैं… पूर्व सिचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवतरित पुरुष बताया है…. जिसमें उनको चमत्कारिक गुण दिखता है… उन्होंने कहा महात्मा गांधी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सरदार बल्लभ भाई पटेल इन सबका अंश आत्मा के रूप में प्रधानमंत्री मोदी में प्रवेश किया है… और वो अवतरित पुरुष बने
धर्मपाल सिंह की इस परिभाषा को आपने सुनी… धर्मपाल की धर्मवाली बात को सुनकर क्या कहेंगे… इस धर्म को क्या नाम देंगे… इस भाषा, उससे निकली परिभाषा के मर्म के नाम को शायद जानते ही होंगे… पीएम मोदी धर्मपाल के लिए अवतरित पुरुष हैं… जो पंडित जवाहरलाल नेहरू के शासनकाल में चाइना की जिद्द में कई हजार किलोमीटर पचा ली गई जमीन को फिर से वापस लेकर रहेंगे