गुंडई की इस तस्वीर को देखिए… और समझिए… ये सत्ता की हनक है… खादी के रसूख की सनक है…. सुल्तानपुर से इनकी पार्टी बीजेपी से ही सांसद मेनका गांधी हैं… यूपी में इनकी ही पार्टी की योगी सरकार है… केंद्र में इन्ही की मोदी सरकार का दबदबा है…. परिवार का एक धड़ा सुल्तानपुर में बीजेपी के मजबूत कार्यकर्ता हैं…. शायद इसलिए इनकी सोच में बवाल है…नियम कायदों को तोड़ने का मलाल नहीं है… पटेल नगर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे दरोगा की पिटाई करता ये युवक बीजेपी युवामोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहित सिंह का भतीजा है… जिसने अपनी हनक में दरोगा और सिपाही दोनों की पिटाई की…जिसके बाद दरोगा की तहरीर पर मोहित के भतीजे अभिषेक समेत एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया… अबतक आपने भतीजे की करतूत देखी… अब चाचा मोहित सिंह की करिश्माई गुंडई को समझिए…. नियम कायदे को तोड़ने वाले अभिषेक को बचाने के लिए… माननीय अपने समर्थकों के झुंड के साथ सीधे थाने में घुस आए….. सीओ के सामने कुर्सी पर बैठ अभिषेक के पिता सर्वेश सिंह अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है… तो पीछे खड़े मोहित सिंह, जो अभिषेक का चाचा है… जो कभी बीजेपी युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष रह चुका है…. जो अब मेनका के विकास समिति का सदस्य है… शायद इसलिए अपने मुगालते के परम आकर्षण में कैद होकर… खुद को कानून व्यवस्था से ऊपर सर्वोपरि मानकर पंच परमेश्वर समझ बैठा है… ऐसी ऐसी धमकी, अपने अल्फाजों में विशेषणों में से विशेषण के समा को बांधकर दे रहा है… मुहावरो का इतिहास बना रहा है…. कह रहा है… अगर FIR नहीं लिखी गई… अपने हजार कार्यकर्ताओं को लाकर थाने में तैनात कर देंगे… ऐसा नहीं हुआ तो कुर्ता फाड़कर रुमाल बना लेंगे…
बात यही तक नहीं रहती है… मेनका गांधी के विकास समिति के सदस्य मोहित सिंह अपनी जुबां की मर्यादाओं का उल्लंघन कर सीधे तौर पर कहता है… अगर FIR नहीं लिखी गई तो…. थाने को जला देंगे… अब मोहित को कौन समझए… वो उस बीजेपी के नेता हैं… जो शिष्टाचार की राह पर चलने की हमेशा से बात कहती आई है… जिसके नेता, पीएम मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबको अनुशासन सर्वोपरि है….लेकिन मोहित सिंह से जैसे छुटभैये नेता पर सत्ता की हनक की सनक सवार है… जो खुले आम कानून का उल्लंघन करने से भी चुकते नहीं हैं… मोहित सिंह जैसे नेता हर रोज अपने पैरों के नीचे कानून को कुचलते हैं… उन्हें रत्ती भर मलाल नहीं होता… ऐसे में जरूरी है… बीजेपी, खासकर सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी के लिए…. कि कादीपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के इस युवा नेता पर लगाम लगाए.,.. अगर ऐसा नहीं होगा… तो बीजेपी की किरकिरी होना तय मान लीजिए