Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

बीजेपी MP ने की हाथ देकर ट्रेन रोकने की कोशिश

  • बीजेपी MP साध्वी निरंजन ज्योति की अजब-गजब बात !
  • BJP की महिला सांसद की छूटी ट्रेन
  • हाथ देकर रोकने की कोशिश की
  • गार्ड और सुरक्षाबलों पर लगाया बदसलूकी का आरोप

सत्ता के रसूख की अजब गजब बात से वाकिफ होना है… सत्ता की खुमारी किसी के सिर किस कदर चढ़ती है… उसकी जद में आए माननीय…. तब किस अंदाज में पेश आते हैं…. उससे रु-ब-रु होना है…. तो 29 अक्टूबर को कानपुर सेंट्रल घटित में घटना से वाकिफ हो जाइए… यहां ट्रेन छूट जाने के बाद…. बीजेपी सांसद निरंजन ज्योति सियासी बाहुबली बन बैठी…. दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान बीजेपी सांसद ने हाथ देकर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया… हालांकि ट्रेन नहीं रुकी… ट्रेन छूटने पर भड़कीं भाजपा सांसद ने रेलवे स्टेशन पर इसकी लिखित शिकायत दी है…. और आरोप लगाया है कि ट्रेन स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की

खबर के मुताबिक, केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और बीजेपी सांसद निरंजन ज्योति को 29 अक्टूबर को कानपुर से दिल्ली जाना था… इसके लिए उन्होंने श्रमशक्ति एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कराया था… ट्रेन 9 मिनट की देरी से रात 11 बजकर 54 मिनट पर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से छूटी… हालांकि केन्द्रीय मंत्री समय पर स्टेशन नहीं पहुंच पायीं और जब वह स्टेशन पहुंची, तब ट्रेन स्टेशन से छूट रही थी… साध्वी निरंजन ज्योति और उनके स्टाफ ने ट्रेन को रवाना होते देख उसे हाथ देकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन गार्ड और आरपीएफ सुरक्षा दस्ते के सिपाहियों ने इसे अनसुना कर दिया… इसके बाद केन्द्रीय मंत्री ने डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट के कक्ष में शिकायत पुस्तिका में गार्ड और आरपीएफ सुरक्षा दस्ते के सिपाहियों के खिलाफ बदसलूकी करने की शिकायत दर्ज करायी है… वही साध्वी निरंजन ज्योति का आरोप है… कि गार्ड और सिपाहियों ने कहा कि ‘ट्रेन नहीं रुकेगी, जो कुछ करना हो कर लो’

Exit mobile version