जोहांसबर्ग, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लुंगी नगिदी इंग्लैंड के साथ सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे पर शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।
नगिदी को हैमस्ट्रिंग इंजुरी है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने रविवार को इसकी पुष्टि की। नगिदी को यह चोट एमएसएल टी-20 लीग के दौरान लगी थी।
सीएसए के मुताबिक नगिदी अब जनवरी 2020 में क्रिकेट में वापसी करेंगे और इससे पहले रिहैब पर रहेंगे।
इंग्लैंड टीम चार टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच रही है। सीरीज की शुरुआत 26 दिसम्बर से सेंचुरियन में होने वाले टेस्ट मैच से होगी।
–आईएएनएस