Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

बॉब विलिस खतरनाक गेंदबाज थे : कपिल देव

नई दिल्ली, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने गुरुवार को कहा कि इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बॉब विलिस का सामना करना खतरनाक होता था। कपिल ने कहा कि विलिस एक मात्र ऐसे गेंदबाज थे जिनकी गेंद उन्हें लगी थी।नई दिल्ली, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने गुरुवार को कहा कि इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बॉब विलिस का सामना करना खतरनाक होता था। कपिल ने कहा कि विलिस एक मात्र ऐसे गेंदबाज थे जिनकी गेंद उन्हें लगी थी।

इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान का 70 साल की उम्र में निधन हो गया।

कपिल ने अंग्रेजी अखबार द हिंदू से कहा, वो बहुत तेज गेंद थी, मेरी उम्मीद से ज्यादा तेज। वो गेंद मेरे कान पर लगी थी। वो पहली बार था जब मुझे गेंद लगी थी।

भारत को विश्व कप दिलाने वाले कप्तान ने कहा, विलिस बेहतरीन गेंदबाज थे, उनका रन-अप अलग था। बहुत धाराप्रवाह रनअप नहीं था लेकिन एक बार गेंद जब उनके हाथ से निकलती तो यह बल्लेबाजों के लिए खतरनाक होती थी। मैंने विलिस को कभी बल्लेबाज पर चिल्लाते नहीं देखा था, न ही उन्हें कभी अंपायर से झगड़ा करते देखा। वह चाहते थे कि उनकी गेंद बात करे।

वहीं भारत के एक और पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने कहा कि वह कभी भी विलिस का सामना करने में सहज नहीं रहे।

उन्होंने कहा, मैं विलिस का सामना करने में कभी भी सहज नहीं रहा। वह बल्लेबाज के दिमाग में अपनी तेजी खौफ पैदा करते थे।

–आईएएनएस

Exit mobile version