Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

मंत्री से हाथ जोड़कर बोले डॉक्टर… मुझे CMO मत बनाओ

मेरठ पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री को सीएमओ चुनना है… लेकिन एक डॉक्टर है जिसे सीएमओ नहीं बनना है… शहर के प्यारे लाल ज़िला अस्पताल के एक डॉक्टर को सीएमओ बनाकर शाहजहांपुर ट्रांसफर कर दिया गया है… इसके बाद एक दिलचस्प वाकया सामने आया है… सूबे के स्वास्थ्य मंत्री से हाथ जोड़कर एक डॉक्टर गुहार लगा रहा है कि उसे सीएमओ नहीं बनना है… इसके लिए उन्होंने कुछ पारिवारिक दिक्कतों का हवाला दिया है… जिला अस्पताल के इस डॉक्टर ने कहा कि उन्हें मेरठ में ही रहने दिया जाए… इस पर मंत्री जय प्रताप सिंह ने उनसे इस अनुरोध को लिखित में देने को कहा… जिसके बाद उनकी मांग पर विचार किया जाएगा… डॉक्टर का मंत्री के सामने गुहार लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है… वायरल वीडियो में मंत्री ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि सीएमओ बनने के लिए सिफारिशें आती हैं… आप इस पद पर जाने से मना कर रहे हैं…

बता दें कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बुधवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे… कुछ दिनों पहले जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा भी जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे… उन्होंने सीएमएस को अस्पताल में गंदगी समेत तमाम अन्य बातों को लेकर फटकार भी लगाई थी… हालांकि स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप ने अपने इस दौरे में माना कि अस्पताल में सुधार हुआ है… आपको ये भी बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री बुधवार को मेरठ दौरे पर पहुंचे थे… इस दौरान उनसे बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त वाजपेयी भी मिले थे… उन्होंने आयुष्मान योजना में अपात्रों को शामिल किए जाने की शिकायत की… वाजपेयी ने मंत्री जी को ये भी बताया कि फॉर्च्यूनर जैसी बड़ी गाड़ियां रखने वाले भी आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं… जिस पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन भी दिया

Exit mobile version