Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

मंत्री Sanja Nishand ने CM Yogi समेत BJP को बुरी तरह से फंसाया

मंत्री Sanja Nishand ने CM Yogi समेत BJP को बुरी तरह से फंसाया… काजल निषाद खुश तो जरूर हो रही होंगे ‘ससुर ने साथ दे दिया’ !

मंत्री Sanja Nishand ने CM Yogi समेत BJP को बुरी तरह से फंसाया | The Rajneeti

संजय निषाद की बात योगी सुनेंगे तो यही कहेंगे ‘माननीय’ ये क्या कह दिया ?… काजल निषाद तो तालियां बजा रही होगी… ‘ससुर’ ने तो अपना मान रख लिया…
अखिलेश सुनेंगे तो यही कहेंगे… लो भाई जो हम कहते आए…. वही बात संजय निषाद ने कह दिया
संजय निषाद ने जनता के कुछ ऐसा कह दिया… अब वायरल हो गया… वायरल हुआ तो सब कह रहे हैं ऐसा है क्या ?

नेता बाततुनी तो होते हैं… बात करते तो उस बात मे राजनीति की रणनीति की बात होती है… कहा जाता है… नेताओं में एक खास तरह का गुण होता है… जिसे कहते हैं बड़बोलापन… लेकिन बड़बोलेपन के शिकार नेता बड़बोलेपन में कुछ ऐसी उम्मीद की जाती है… वो ऐसा कुछ ना बोलने कि जिससे अपने बड़बोलेपन से अपने को ही शिकार बना ले… अपने सहयोगी को ही कही का ना छोड़े… अब निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद एक ऐसा बयान दिया… कि सीएम योगी कह रहे होंगे… अरे साहब आपने ये क्या कह दिया… गोरखपुर में अपने रिजल्ट का इंतजार कर रही सपा नेता काजल निषाद तो तालियां बजा रही होगी… कह रही होगी… ससुर ने बड़बोलेपन में ही सही… बात अपने मुताबिक कही है… जो उनके सर्वेसर्वा अखिलेश यादव कहा करते हैं… कहते आ आए हैं… जो सपा कह रही है… वही बात संजय निषाद ने कह दी… काजल निषाद तो यही कह रही होगी… मजा आ गया… अब आप सोच रहे होंगे… आखिर संजय निषाद ने क्या कहा… देर ना करते हुए पहले उसके बयान को सुन लीजिए…

दरअसल यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान चार मई को संपन्न हो गया है… वहीं, दूसरे चरण का मतदान 11 मई को है और 13 मई को रिजल्ट आएगा… ऐसे में दूसरे चरण के लिए सभी दल चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं… चुनाव प्रचार के दौरान का एक वीडियो इस समय संजय निषाद का वायरल हो रहा है… ये वीडियो औरैया का बताया जा रहा है… योगी आदित्यनाथ के मंत्री संजय निषाद औरैया में एक जनसभा के दौरान दावा कर रहे हैं कि ये जहां जाते हैं, वहां बीजेपी चुनाव जीतती है… ये भी बता रहे कि डीएम और एसपी की नकेल कस दी जाती है… आगे वीडियो में ये भी कह रहे हैं कि इस नगर पंचायत को जिताओ…

औरैया जिले के प्रभारी मंत्री संजय निषाद का एक वीडियो वायरल हुआ तो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन चुका है… इस वीडियो में वो यूपी निकाय चुनाव प्रचार के एक नगर पंचायत में गए हुए थे… अधिकारियों की नकेल कस दी है कि किसी कार्यकर्ता को खरोंच नहीं आनी चाहिए, चूड़ी टाइट कर दी है… जहां जाता हूं, भाजपा जीतती है..वीडियो में संजय निषाद कह रहे हैं कि आजमगढ़ में 10 सीट हारे थे, लेकिन जब प्रभारी मंत्री बन के गया और कार्यकर्ताओं को अवसर दिए… जिले के डीएम और एसपी की नकेल कसी… कार्यकर्ताओं को एक भी खरोंच आई तो नौकरी करने लायक नहीं रह जाओगे… इसलिए यहां आते ही बता दिया कि जो भी अधिकारी और कर्मचारी हैं, उनको सुधारात्मक अवसर दिया है…इस नगर पंचायत को जिताओ… अब संजय निषाद की ओर कही गई बात पर बीजेपी तो फंस गई… सीएम योगी को फंसाकर रख दिया… इसलिए अखिलेश और काजल निषाद दोनों ही तालियां बजा रहे हैं… कह रहे हैं… अपनी बात तो सच साबित हो गई…

Exit mobile version