मथुरा में रविवार देर रात गैस का टैंकर मालगाड़ी से टकरा गया। टैंकर से गैर रिसाव हो गया। इस घटना के बाद हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया। वहीं रिफाइनरी अफसरों को भी सूचित किया गया।मथुरा में रविवार देर रात गैस का टैंकर मालगाड़ी से टकरा गया। टैंकर से गैर रिसाव हो गया। इस घटना के बाद हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया। वहीं रिफाइनरी अफसरों को भी सूचित किया गया।
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने वाहनों का आवागमन रोका। खबर लिखे जाने तक रिफाइनरी अफसर गैस रिसाव को बंद करने में जुटे थे। वहीं टैंकर की चपेट में आने से तीन बाइक सवार भी घायल हुए हैं। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना मथुरा हाथरस रेल मार्ग की है। हाथरस से मथुरा छावनी की ओर रात्रि 10:45 बजे मालगाड़ी आ रही थी। इसी दौरान मथुरा से गैस लेकर जा रहा कैप्सूल टैंकर का मथुरा और राया के बीच में गांव गोसना के निकट असंतुलित हो गया। टैंकर रेलिंग तोड़ते हुए रेलवे लाइन पर चला गया।