कोलकाता, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। आधार को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि आधार को बैंक खातों, वोटर आईडी और मोबाइल कनेक्शन से क्यों जोड़ा गया?
उन्होंने कहा कि गृहमंत्री का काम आग बुझाना है, न कि लगाना।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने नए नागरिकता कानून के विरोध में एक बैठक में कहा, मैं केंद्रीय गृहमंत्री से अपील करूंगी की कृपया विचार करें। आप देश के गृहमंत्री हैं, सिर्फ भाजपा नेता नहीं हैं। आप का काम आग लगाना नहीं है। आप का काम देश में आग को बुझाना है। मैं आपसे हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि आग मत लगाइए।
–आईएएनएस