- शिवसेना की जितनी योग्यता उतना अधिकार मांगे
- हैडिंग- शिवसेना प्रमुख को भगवाव सद्बुद्धि दे!
- शिवसेना की धमकियों पर BJP MLA सुरेंद्र सिंह की धमकी
- गठबंधन धर्म निभाए शिवसेना उद्धव ठाकरे पुत्र मोह में
- शिवसेना प्रमुख पर तंज भगवान उद्धव ठाकरे को सद्बुद्धि दे
- व्यक्ति अपनी योग्यता के अनुसार ही अधिकार मांगता है
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रहे घमासान में बलिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने शिवसेना प्रमुख को धमकी दे दी है .. शिवसेना के सीएम पद मांगने पर बोले कि व्य्कति अपनी योग्याते मुताबिक ही अधिकार मांगता है .. शिवसेना प्रमुख को भगवान सद्बुद्धि दें की वो गठबंधन धर्म का निर्वाह करें नही तो भारत की जनता इंदिरा जैसी शख्शियत को धरती पर ला सकती है तो फिर किसी को भी सबक सिखा सकती है.. बलिया विधायक ने कहा कि अगर शिवसेना शरद पवार के साथ मिलने की कोशिश करेगा तो कुछ नहीं ऱाष्ट्रपति शासन लग जाएगा