महिला अफसर का सिपाही को लेकर अजीब बयान | साले नहीं सुधरेंगे से लेकर खाने तक पर लगाम !

सिपाही को बोलीं ‘साला’…यूपी की महिला अफसर का ये कैसा बोलबाला ?
खाना खाने के लिए होते हैं सिपाही…अफसर मैडम पर कड़ाई !
माइक रह गया ऑन…जेल अधीक्षक मैडम का ये कैसा काम ?
खाने से लेकर साले तक की पुकार…पढ़ाई-लिखाई हुई बेकार !

वाह मैडम जी ने तो क्या जानकारी दी है…सरकारी कार्यक्रम में लगता है सिपाही बस खाना खाने के लिए आते हैं….यहीं नहीं सिपाही को साला तक बोलने की हिम्मत रखने वाली मैडम जी से हम आपको मिलवाने जा रहे हैं….लेकिन उससे पहले आपको बता देते हैं कि…यूपी पुलिस के भीतर लगता है बड़ी पोल है..किस तरह से अपने ही डिपार्टमेंट का अपमान होता है..अगर कोई जानेगा तो समझ जाएगा..आज हम यूपी पुलिस के भीतर चल रहे बड़े खीचतान का खुलासा करने वाले है…क्योकि सरकार तक ये बात पहुंचनी चाहिए..जिसमे आप खुद भागीदार बनेंगे…और वीडियो को आखिरी तक देखकर शेयर करेंगे…तो चलिए जरा यूपी पुलिस की एक मैडम के रैवेेये पर बात करते हैं….मैडम जी को कुछ नहीं समझ आ रहा है…रुतबा यू हीं नहीं मिलता जमाने से…बल्कि मिलता है तो कमाने से…लेकिन अब मैडम जी को कौन बताए…सिपाही का क्या सिर्फ खाना खाने के लिए होते हैं.,..यूपी पुलिस के सिपाहियों का अपमान करने का तरीका क्या सही है….जेल अधीक्षक मैडम को अपना आपा ही खो बैंठी…वो भूल गईं कि माइक ऑन है..वो भूल गईं की…आवाज को मौजूद सभी लोग सुन रहे हैं..लेकिन मैडम जी को कौन बताए..अब तो वीडियो वायरल भी हो रहा है….पूरा मामला बताएंगे लेकिन उससे पहले आपको सुनाते हैं कि..जेल अधीक्षक मैडम ने सिपाहियों को लेकर क्या बोला है…जिसकी वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं…पहले मैडम का बयान सुनिए…

तो सुना आपने…मैडम की एक एक बात को सुना होगा…किस तरह से मैडम ने सिपाहियों को लेकर अपनी सोच को बयां की है…बड़े अफसर शाही की धौंस छोटो पर निकलती ही रहती है…शायद इसिलिए यूपी के अधिकारी अपने रवैये में बिगड़े दिखे जाते है..सिपाहियों के अपमान का ये तरीका कोई पसंद नहीं करेगा…अब मैडम जी को कौन बताए…कि ज्यादा पढ़ लिकखर अगर इस तरह से अपने छोटों का अपमान करेंगी तो क्या फायदा आपके शिक्षित होने का…कोमल मंगलानी…जो की मैनपुरी की जेल अधीक्षक है…लेकिन अब इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…इस वीडियो में बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर कोई कार्यक्रम चल रहा है…लेकिन अचाकन ऐसा होता है कि..मैडम नाराज हो जाती है और माइक को बंद करती हैं…लेकिन वो भूल -जाती हैं कि..माइक पूरी तरह से बंद है भी या नहीं…कार्यक्रम के मंच पर कुछ सिपाहियों के बीच बातचीत को लेकर मैडम नाराज हो जाती हैं…और जो कुछ कहा है वो तो आप सुन ही रहे होंगे…लेकिन क्या इस तरह से सिपाहियों का अपमान करना सही या फिर एक बड़े पोस्ट पर पहुंचकर इस तरह से बयानबाजी करना क्या कहलाता है…फिलहाल जेल अधीक्षक मैडम को लेकर सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है…नपुरी जेल अधीक्षका कोमल मंगलानी के इस वीडिय़ो के आने के बाद DG जेल एस एन साबत ने जांच के आदेश दिए हैं…इस मामले की जांच सहारनपुर जिला जेल अक्षीक्षक अमिता दुबे करेंगी…चूंकि एक महिला का मामला है तो एक महिला अफसर को ही जांच के लिए कहा गया है….जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की तैयारी होगी..लेकिन इस वीडियो से तो ये साफ हो गया कि…सिपाहियों को लेकर यूपी के बड़े अफसर क्या सोचते हैं…खासतौर पर जब एक महिला अफसर की सोच ऐसी हो तो फिर यूपी पुुलिस के नियम और नियमों पर सवाल उठना तो लाजमी है…फिलहाल देखना होगा कि आने वाले दिनों में जेल अधीक्षक मैडम को पर क्या कार्रवाई हो सकती है…