Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

मुशर्रफ के देशद्रोह मामले पर फैसला 17 दिसंबर को

इस्लामाबाद, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। यहां की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को सरकार के नए अभियोजन टीम की बहस सुनने के बाद कहा कि वह पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह के मामले में फैसला 17 दिसंबर को सुनाएगी।इस्लामाबाद, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। यहां की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को सरकार के नए अभियोजन टीम की बहस सुनने के बाद कहा कि वह पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह के मामले में फैसला 17 दिसंबर को सुनाएगी।

समाचारपत्र डॉन की खबरों के मुताबिक, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने 27 नवंबर को विशेष अदालत को फैसला सुनाने से रोक दिया था, जिसपर उसने फैसला पहले सुरक्षित रख लिया था।

24 अक्टूबर को, विशेष अदालत को बताया गया कि सरकार ने पूर्ववर्ती पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सरकार से जुड़े पूरे अभियोजन टीम को हटा दिया है।

पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ देशद्रोह का मामला दिसंबर 2013 से लंबित है। उनके खिलाफ यह मामल 3 नवंबर 2007 को देश में आपातकाल लगाने के लिए चल रहा है। उनपर दिसंबर 2013 में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।

मुशर्रफ को 31 मार्च, 2014 में दोषी पाया गया और उसी वर्ष सितंबर में अभियोजन ने विशेष अदालत के समक्ष पूरा सबूत पेश किया।

हालांकि अपीलीय मंचों पर मुकदमा चलने की वजह से, मामला टलता गया और मुशर्रफ ने मार्च, 2016 में पाकिस्तान छोड़ दिया।

–आईएएनएस

Exit mobile version