लखनऊ/नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को एक निजी मेडिकल कॉलेज में दाखिले की अनियमितता की जांच के संबंध में लखनऊ व दिल्ली में सात जगहों पर तलाशी ली।

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि एजेंसी के अधिकारियों ने मामले में हाईकोर्ट के एक न्यायाधीश के परिसर में भी छापे की कार्रवाई की।

सूत्रों ने कहा कि एजेंसी द्वारा मेडिकल कॉलेज में दाखिले से जुड़ी अनियमितताओं के संबंध में रिश्वत सहित अन्य आरोपों पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के बाद तलाशी ली गई।

उन्होंने कहा कि आरोपी के लखनऊ व दिल्ली के आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई, जिसमें निवेश व वित्तीय लेनदेन को लेकर कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं।

–आईएएनएस