Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

मोदी, राजनाथ ने भारतीय सेना को 48वें विजय दिवस पर बधाई दी

नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को 48वें विजय दिवस पर भारतीय सेना को बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, विजय दिवस के अवसर पर मैं भारतीय सेना की बहादुरी और वीरता को सलाम करता हूं। 1971 में इस दिन हमारी सेना ने इतिहास बनाया था, जिसे सुनहरे अक्षरों में अंकित किया जाएगा।

वहीं रक्षामंत्री ने भारतीय सेना के अदम्य साहस को याद किया।

उन्होंने ट्वीट किया, आज विजय दिवस के अवसर पर देश भारतीय सश सेना के अदम्य साहस को सलाम करता है।

सिंह ने आगे कहा, हमें अपनी सश सेना पर गर्व है, जिन्होंने हर मुश्किल परिस्थिति से देश को बाहर निकाला है। हम उनके बलिदान और सेवा को कभी नहीं भूल सकते।

वहीं केंद्रीय मंत्री हरसिमरत बादल ने ट्वीट किया, विजय दिवस पर जवानों को सलाम कर रहे देश के साथ मैं भी शामिल हूं। 1971 की लड़ाई में अपनी जान गंवाने वाले शहीदों को मैं नमन करती हूं।

16 दिसंबर को विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन साल 1971 में भारतीय सशस्त्र सेना ने पाकिस्तान के साथ युद्ध में विजय हासिल की थी।

–आईएएनएस

Exit mobile version