Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए दागी कॉलेजों को भी बनाया गया केंद्र

उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं के लिए दागी कॉलेजों को भी केंद्र बनाने की लिस्ट में शामिल कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इसे सार्वजनिक करते हुए स्कूलों के प्रतिनिधियों से 13 नवंबर तक आपत्तियां मंगाई हैं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद परीक्षा केंद्रों की सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए राजधानी से 1,01,396 छात्रों ने आवेदन किया है, जिसमें से 2,171 छात्र व्यक्तिगत हैं। इनके लिए बोर्ड ने 119 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की है। गत वर्ष बोर्ड परीक्षा के लिए 1,00,489 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनके लिए बोर्ड ने 144 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए थे।

बाद में जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा केंद्रों की समीक्षा और आपत्तियों का निस्तारण कर 113 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए थे। डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि आपत्तियों के निस्तारण के बाद जिलाधिकारी के अनुमोदन के पश्चात परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Exit mobile version