रायबरेली के जगतपुर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से वॉर्डन की करतूत कैमरे में कैद हुई है….कस्तूरबा गांधी की वार्डन छात्राओं से तेल मालिश करवा रही है…तो कभी बालों में मालिश करवा रही है….साफ सफाई करवाने की एक्सक्लुसिव तस्वीरें सिर्फ UP NEWS के पास हैं….यही नहीं वार्डन सब्जियां भी कटवा रही है…तो कभी छात्राओं से झाड़ भी लगवा रही है…..इस पूरे मामले पर अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है