Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

योगी ने क्यों नहीं सुनी बीजेपी नेता की बात ?

  • ‘योगी के सिर भ्रष्टाचार का ठीकरा फोड़ा जाएगा’
  • कभी बीजेपी में रहे, अबके सपाई IP सिंह की बात सुनिए
  • बीजेपी के अंदर भ्रष्टाचार के बारे में किया था आगाह
  • घोटालों के बारे में सीएम योगी के सामने रखी थी बात

कभी बीजेपी में रहे… अब जबकि सपाई हो गए हैं… तो आईपी सिंह उस दौर की बात अपने तरीके से याद कर रहे हैं…. जिस वजह से उन्होंने बीजेपी को छोड़ सपा का दामन छोड़ा था….DHFL घोटाले पर सरकार को घेरने लिए अपनी बात सोशल मीडिया पर लेकर आए…. उस दौर की बात को उठा रहे हैं… जिस दौर में उन्हें एहसास हो गया था… कुछ तो होने वाला है… कुछ बड़ी बात… बड़ी घटना जो उस वक्त कही सियासी वर्चस्व वाले पर्दे के पिछे छिपी हुई थी…आज जब सबके सामने हैं…. ट्वीट कर सोशल मीडिया पर अब सपा नेता आईपी सिंह आए हैं….उन्होंने लिखा है… ” योगी जी जब मैंने पार्टी छोड़ी तब मैंने आपको आगाह किया था कि पार्टी के अंदर क्या चल रहा है। आज DHFL खुला है कल कुंभ खुलेगा और परसों PWD, और आपके सर ठीकरा फोड़ा जाएगा। भ्रष्टाचारियों को बचाने वाला भी भ्रष्टाचारी होता है। सबूत सामने हैं”

तो क्या बीजेपी में कभी रहे आईपी सिंह को भनक थी… कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं है… शुचिता और ईमानदारी की बात कहने वाली बीजेपी में भ्रष्टाचार चरम पर है…. ये आईपी को भनक थी…. अगर ऐसा है… तो फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कदम क्यों नहीं उठाया…. आईपी ने अपनी बात में मुख्यमंत्री योगी को पाक साफ बताया… लेकिन साथ में ये भी कह दिया… कि  भ्रष्टाचारियों को बचाने वाला भ्रष्टाचारी होता है… ऐसा है क्या…. चलिए आइपी सिंह को एक और ट्वीट को समझते हैं जिसमे उन्होंने लिखा…. योगी जी पार्टी छोड़ते वक़्त मैंने आपको सुनील बंसल के बारे में आगाह किया था… ट्रान्स्फ़र-पोस्टिंग के रैकेट और सत्ता का दोहन करने वालों से सावधान किया था… पर इन सबका परिणाम आपको ही भुगतना होगा, इन्हें कुछ नहीं होगा क्यूँकि ऊपर के साहबों को खुश किया है

जिस भंवर में बीजेपी फंसी है… आइपी ने बीजेपी के उस बड़े नेता पर आरोप लगाया है… जिसकी भूमिका यूपी बीजेपी को मजबूत करने में अहम है… संगठन में उनकी तूती बोलती है…. यूपी बीजेपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल पर सीधा आरोप लगाया… कि ट्रांसफर पोस्टिंग का जो रैकेट चल रहा है… वो उसकी ही अगुवाई में हो रहा है…. ये एक बड़ा आरोप है…. इस आरोप सुनील बंसल क्या कहेंगे… इसके साथ ही आईपी ने एक और ट्वीट किया… योगीजी आप मुझे सच बोलने पर गिरफ़्तार करवा सकते हैं, मेरे ऊपर मुक़दमा करवा सकते हैं, पर सच्चाई नहीं बदलेगी। मैंने पूरे जीवन जनसरोकार की राजनीति की है, पहले संघ के लिए और अब समाजवाद के लिए, ना पहले डरा ना अब। हमेशा आवाज़ उठाई, आंतरिक भ्रष्टाचार पर भी बोला।

तो क्या वाकई में बीजेपी में आंतरिक भ्रष्टाचार है… जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभाल नहीं सके… क्या वाकई में बीजेपी के अंदर में ट्रान्स्फ़र-पोस्टिंग के रैकेट और सत्ता का दोहन करने वालों की जमात है…. जिसके लिए आईपी सिंह ने योगी को आगाह किया…. अगर ऐसा है…क्या वाकई योगी के साथ बीजेपी के अंदर एक गुट खेल खेल रहा है…. क्या योगी इसके शिकार बनेंगे… आईपी ने एक बात कही… ये योगी के लिए सावधानी वाली बात है… जिसमे उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का खेल कोई और करेगा… ठीकरा आपके सिर फूटेगा…. अगर सपा नेता आई सिंह की बात में रत्ती भर सच्चाई है… तो क्या सीएम योगी इस भंवर जाल से निकल पाएंगे

Exit mobile version