Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में चूक एक व्यक्ति काफिले के आगे कूद पड़ा

  • रक्षा मंत्री की सुरक्षा में चूक 
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में सामने आई बड़ी चूक
  • संसद भवन के पास काफिले के आगे कूद पड़ा व्यक्ति
  • सुरक्षकर्मियों में हड़कंप तुरंत व्यक्ति को हटाकर गिरफ्तार किया
  • निजी कारणों से कूदा था विशंभर दास दिमागी तौर पर भी ठीक नहीं

गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाए जान का विवाद अभी थमा नहीं कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिहं की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई .. रक्षामंत्री राजनाथ सिहं की सुरक्षा चूक उस वक्त सामने आई जब एक व्य्कित संसद भवन के पास उनके काफिल तक पहंच गया और अचानक वो उनके काफिले के सामने कूद पड़ा.. हालांकि उसको पकड़ लियी गाय तो उसन कहा कि वो पीएम मोदी से मिलना चाहता है .. सुरक्षाकर्मियों न उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है लेकिन ये रक्षामंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक तो है ही ..जब इस व्यक्ति को पकड़कर उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इस व्यक्त का नाम विश्वंभर दास गुप्ता है जिसकी उम्र 35 साल है और वो दिगागी तौर पर विक्षिप्त भी है .. 35 वर्षीय इस व्यक्ति ने बताया कि उसे कुछ व्यक्तिगत परेशानियां हैं, जिनके चलते वह काफिले के सामने कूदा.. यह घटना मंगलवार डेढ़ बजे एमपी पार्किंग के लगे एक फव्वारे के पास हुई . इस व्यक्ति ने बताया कि पुलिस उसका नाम आधार कार्ड में बदलवाना चाहती है. वीडियों मे देखा जा सकता है कि कैसे एक वय्क्ति बीच सड़क खडे होकर रक्षा मंत्री के काफिले के आगे खड़ा हो गया जिसके बाद उसे तुरंत रोका गया और सुरक्षा कर्मिंयों ने उसे तुरंत हटा दिया और एक साइड मे ले गए .. बाद मे काफिला आगे बढ़ गया और इस व्यक्त को फिर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया ..जिसके बाद इस वय्क्ति कै बेर में कुछ जानकारी हासिल हुई .. लेकिन इसे रक्षामंत्री की सुरक्षा में बडी चूक तो माना ही जाएगा क्योंकि ये घटना संसद के पास अति सुरक्षति इलाके मे घटी .. जिस जगह य व्यक्ति रत्रा मंत्री के काफिले के सामने आया उस जगह से बड़ी संख्या में मंत्री और सांसद लगातार गुजरते हैं और यहां सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम होते हं लेकिन ठीक संसद क पास एक व्यक्ति का रत्रा मंत्री के काफिले के सामने आना सुरक्षा मे चूक तो माना ही जाएगा .. वहीं इसी तरह प्रियंका गांधी की सुरक्षा में भी चूक सामन आई जहां कुछ लोग उनक साथ फोटो खिंचवाने के लिए उनके घर में घुसगए जबकि उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ लगी हुई ह .. हालामकि सीआरपीएफ इसकी जांच कर रही है लेकिन जिनकी सुरुक्षा को लेकर सरकरा चिंतित है उनके सुरक्षाक्रमोयं को भी उतनी ही मुस्तैदी से  काम करना चाहिऐ और ऐसी घटनाओं की पुनरावृतित नहीं होनी चाहिए ..  

Exit mobile version