- रामपुर जीत के बाद आजम खान का हल्ला बोल
- पत्नी की जीत के बाद प्रशासन पर जमकर बरसे आजम
- सपा सांसद आजम खान की अबतक सबसे बड़ी कसम
- कहा- औलाद की कसम, मेरे पास कोई संपत्ति नहीं
खुद पर कानूनी शिंकजा कसने वाली पुलिस पर… प्रशासन पर… और बीजेपी पर रामपुर से सपा सांसद आजम खान जमकर बरसे… खूब दिल से बोले…. पत्नी तंजीन फातिमा की जीत के बाद धन्यवाद के लिए बुलाई जनसभा में उन्होंने रामपुर प्रशासन और बीजेपी पर जमकर हमला बोला… तमाम आरोप लगाए… और सफाई दी कि मेरे पास कोई जायदाद नहीं है, अपनी औलाद की कसम खाता हूं
तजीन फातीमा की जीत को आजम ने अलग तरीके से पेश किया… रामपुर प्रशासन के साथ बीजेपी को निशाने पर लिया… आगाह किया… कहा- जो लोग बोल रहे हैं कि 15 साल एसपी की सरकार नहीं आएगी, वो हरियाणा और महाराष्ट्र का अंजाम देख लें… अपनी जीत पर इतराते हुए ये तक कह दिया… ऐ जालिमों जिन लोगों के लिए अल्लाह आया हो उनसे टकराओगे तो फना हो जाओगे