Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

राम से मैनेजमेंट का गुर सीखेंगे IIM के छात्र !

  • IIM में राम का स्पॉन्सर करेगी योगी सरकार !
  • IIM लखनऊ में अब होगी भव्य रामलीला
  • योगी सरकार को पसंद आया प्रपोजल
  • यूपी के मंत्री पढ़ चुके हैं गवर्नेंस का पाठ

भगवान राम… मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा… उनका त्याग… उत्तरदायित्व… रघुकुल रीत सदा चली आई… प्राण जाय पर वचन ना जाए… जिसे राम ने अपने जीवन का मंत्र माना… सार मान आत्मसात किया… भगवान राम की जिंदगी में वैदिक काल का पूरा प्रबंधन रहा है…. जो शायद सदियों से लेकर सदियों तक लोगों को याद रहेंगे… उसी राम के मुरीद बीजेपी… उसी राम के मुरीद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम की अनंत कथा को लेकर IIM लखनऊ जा सकते हैं…. राम के जीवन जीने की कला से शायद  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ के छात्रों को वाकिफ कराएंगे… देश के शीर्ष शिक्षण संस्थानों में शुमार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ में भव्य रामलीला का आयोजन किया जाएगा… खबरों के मुताबिक इंस्टीट्यूट के छात्र ही भव्य रामलीला में अलग-अलग किरदार निभाते नजर आएंगे… कहा जा रहा है कि इंस्टीट्यूट के एनुवल फंक्शन ‘वर्चस्व’ में आधुनिक रामलीला का मंचन किया जाएगा… इस कार्यक्रम का स्पॉन्सर योगी सरकार कर रही है

जानकारी के मुताबिक 15 से 17 नवंबर के बीच आईआईएम के एनुअल फेस्ट ‘मैनफेस्ट- वर्चस्व’ का आयोजन किया जा रहा है… इस कार्यक्रम में IIM सहित देश के कई नामी प्रबंधन कॉलेज हिस्सा लेते हैं…  रामायण का प्रदर्शन करने वाली टॉप थ्री टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस कार्यक्रम की ज्यूरी फैकल्टी के लोग ही होंगे… गौरतलब है कि इस साल सितंबर के महीने में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को आईआईएम में प्रशिक्षण दिया गया था… इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ सुशासन, प्रबंधन, नेतृत्व कौशल का पाठ पढ़ने के लिए आईआईएम लखनऊ पहुंचे थे… यूपी सरकार के सभी मंत्रियों को लीडरशिप डेवेलपमेंट का पाठ पढ़ाया गया… हाल ही में योगी सरकार ने अयोध्या में सबसे ज्यादा दीए जलाने का रिकॉर्ड भी बनाया… योगी सरकार ने देव दीपावली के मौके पर 5.51 लाख दिए अयोध्या में सरयू तट पर जलाए थे

Exit mobile version