Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

रायबरेली में एक शव के दो दावेदार

एक फूल दो माली वाली कहावत आपने जरूर सुनी होगी पर एक शव और दो दावेदार नहीं सुना होगा। यह वाक्या रायबरेली के पोस्टमार्टम हाउस में उस वक्त देखने को मिला जब एक शव के दो दावेदार आ गए जिसमे एक मृतक की पत्नी तो दूसरा मृतक का भाई। मामला इतना बढ़ गया कि दो दो थानों की फोर्स के साथ साथ सीओ लालगंज को भी मौके पर आना पड़ा और किसी तरह देर शाम तक दोनों पक्ष को समझा बुझाकर मामले को शान्त करवाकर म्रतक की पत्नी को शव सौंपा गया।

दरअसल बुधवार को सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासो गंगा घाट पर पुलिस को एक अज्ञात शव बहता हुआ मिला । शव की जब पहचान करवाई गई तो वह फतेहपुर जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन के रहने वाले आनंद अवस्थी का पता चला और बृहस्पतिवार को जब शव का पोस्टमार्टम हुआ तो शव को लेने के लिए दो गुट अलग अलग खड़े हो गए एक तरफ मृतक आंनद की पत्नी तो दूसरी तरफ मृतक आंनद के भाई। दोनों गुट शव को लेकर अपने अपने तरीके से शव का अंतिम संस्कार करने के लिए आतुर दिख रहे थे। घंटो पुलिस को इस मामले में मसक्कत करनी पड़ी तब जाकर सीओ लालगंज लक्ष्मीकांत गौतम ने किसी तरह मामले को सुलझाया और सामूहिक तरीके से शव का अंतिम संस्कार किये जाने का निर्णय लिया तब जाकर किसी तरह मामला शांत हो सका।

Exit mobile version