लखीमपुर खीरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पलिया नवीन मंडी में मंडी सचिव के पद पर कार्यरत मंडी सचिव धर्मेन्द्र यादव के द्वारा दबंगई का मामला सामने आया है। जहां पर मंडी सचिव ने अपनी दबंगई दिखाते हुए अतिक्रमण के नाम पर मंडी में सब्जी आढ़तियों की दुकानों को सूचना देने के बावजूद समय सीमा से पहले पर ही फुटपाथ पर लगी दुकानों पर जेसीबी चलाकर दुकानों को उजाड़ दिया।

दरअसल पूरा मामला लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील संपूर्णानगर रोड मंडी नवीन स्थल का है जहां पर सब्जी आढ़तियों ने मंडी सचिव धर्मेंद्र यादव पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी दबंगई दिखाते हुए अतिक्रमण के नाम पर हमारी दुकानों को जेसीबी चलवाकर उजाड़ दिया। इस दौरान दुकान में सो रहे व्यापारियों के मजदूर घायल हो गए और उधर जेसीबी चलाते हुए बिजली के तार से शॉर्ट सर्किट होने से व्यापारियों का भारी नुकसान हो गया। जिसमें उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए, मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार व एसडीएम पूजा यादव ने सचिव को दोषी ठहराते हुए व्यापारियों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कर दिया है।