लड़की ने लव का प्रपोजल ठुकराया, लड़कों ने पूरे गांव में गंदी पोस्टर छिपकाया….
पोस्टर छपावाया..लिखा कॉल गर्ल से संपर्क करें
प्यार नहीं किया कबूल तो मानवता भी गया भूल
दो लड़कों की गंदी बात…कैसे सुधरेंगे आगे के हालात ?
प्यार का इंतकाम…क्राइम से जुड़ा नया नाम !
खुशखबर..खुशखबरी…देख रहे हैं आप…ये किसी नौकरी की वेकैंसी नहीं है..ये किसी गांव में सूचना की लिस्ट नहीं…बल्कि ये है क्राइम का नया तरीका…जिसे दो मजूनओं ने अपनाया है…प्यार नहीं कबूल की तो इस तरह इंतकाम ले लेने वाला प्रेमी दानव ही कहलाएगा…प्रेेमिका बदला लेने के लिए प्रेमी ने ऐसा कदम उठाया है…जिसकी कल्पना भी करना मुनासीब नहीं,,,लेकिन आपको भी और आपके परिवार से लिए ये खबर बहुत जरुरी है.,.क्योंकि एक तरफा प्यार का इंतकाम ढोंगी प्रेमी की चाल अब उजागर हो गई है..लेकिन तब तक देर हो चुकी थी…वो लड़की जिंदा तो है…लेकिन शर्म से परिवार और खुद लड़की का जीना दुश्वार है…उसके सनकी आशिक ने ऐसी करतूत उसके साथ कर डाली है…जो भी सुन रहा है किसी को ऐसा अपराध नहीं हजम हो रहा..क्योंकि ऐसा पहले कभी हुआ नहीं था…जो अब हो रहा है…उस लड़की की गुनाह बस इतना था कि उसने प्यार को स्वीकार नहीं किया था…बस इसिलिए सनकी प्रेमी ने इस घिनौने वारदात का प्लान बनाया…लव..सेक्स और धोखा…मोहब्बत को न पाने की ऐसी सजा प्रेमिका को मिली…की अब किसी को मुंह दिखाने के काबिल नहीं है…दिल्लगी की दास्तां सुनने वालों के लिए ये खबर किसी शर्मसार से कम नहीं है…प्यार में पसंद और नापसंद की भूमिका तो अहम होती है…और ये भूमिका भी दिल तय करता है…कि उसे किससे प्यार करना है किससे नहीं…चेहरे प्यार करने वाले तो सिर्फ फरेबी होते हैं…जिनका कभी न कभी अंदर छिपा दानव का रुप बाहर आ ही जाता है…प्यार के इंतकाम में वो हर रूबरू हो बैठे थे..लेकिन एक तरफा इश्क की ये सजा कितना मुनासिफ है…इसका जवाब तो चाहिए ही..चाहिए…खबर उत्तराखंड के जिले उधमसिंह नगर की है…,जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को ऐसी सजा दी…जो जिंदा तो है लेकिन किसी मौत से कम नहीं,,,न ही वो गली में निकल सकती है..और नही स्कूल में लोगों को मुंह दिखा सकती है..प्रेमी के अपराध की ये नई सजा कितनी होनी चाहिए….ये सवाल भी पूछना तो बनता है…
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है….दो लड़कियों को गांव के युवकों ने प्रपोज किया था….जिसे लड़कियों ने रिजेक्ट कर दिया…फिर क्या था..युवकों ने इसे बदला लेने को ठान ली…ऐसा बदला जो क्राइम की इतिहास में कहीं न जिक्र हो…और उन लड़कों ने ठीक वैसा ही किया..गुस्साए युवकों ने दोनों लड़कियों के आपत्तिजनक पोस्टर छपवाए और पूरे गांव में बांट दिए…जब ये मामला गर्मयाा तो धीरे धीरे सारे राज खुलने लगे.. उधम सिंह नगर के रहने वाले दो लड़के गांव की लड़कियों के पीछे पड़े थे…..दोनों ने लड़कियों के सामने प्रेम-प्रसंग को लेकर प्रपोज किया था…जिसे लड़कियों ने रिजेक्ट कर दिया था…इस बात को लेकर दोनों बेहद नाराज हो गए…. दोनों ने रिजेक्शन का बदला लेने के लिए शर्मनाक हरकत की….और एक पोस्टर छपवाया…जो आप देख रहे हैं….दोनों युवकों ने लड़कियों के आपत्तिजनक पोस्टर छपवाए…पोस्टर में लड़कियों की फोटो के साथ ही उनका मोबाइल नंबर भी डाल दिया था…..युवकों ने आपत्तिजनक पोस्टर पूरे गांव में डाल दिए. लोगों की नजर जब पोस्टरों पर पड़ी तो वे हैरान रह गए…पोस्टर को लेकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया… जब लड़कियों के परिजनों को इस बात की खबर लगी तो वे तुरंत थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की….पुलिस ने लड़कियों के परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है….जबकी एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है…और दूसरे की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है…लेकिन इस क्राइम को लेकर पूरे शहर में चर्चा है…आखिर ये प्लान इनके दिमाग में आया कैसे…इसकी सजा क्या हो सकती है….फिलहाल एसी खबरों से तो लगता है कि..आने वाले समय में क्राइम भी अपने तरीकों को बदल रहा है.,.,जिससे हमे सावधान रहने की जरुरत है…