Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

वंचित तबके के बच्चों के लिए स्कूल खोलना चाहती है पॉल वाकर की बेटी

लॉस एंजेलिस, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता पॉल वॉकर की बेटी मीडो वॉकर ने खुलासा किया है कि वह वंचित तबके के बच्चों की सेवा के लिए एक स्कूल का निर्माण करना चाहती हैं।

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, 21 वर्षीय मीडो ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने चैरिटी पेंसिल्स ऑफ प्रॉमिस के साथ एक स्कूल बनाने की योजना की घोषणा की।

मीडो ने एक ग्रामीण स्कूल के अंदर और बाहर मुस्कुराते बच्चों की कई तस्वीरें साझा कीं।

उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, आज, मैं एक स्कूल बनाने के लिए पेंसिल्स ऑप प्रॉमिस के साथ एक अभियान शुरू कर रही हूं। यह देने का सीजन है और मेरी सबसे बड़ी इच्छा इन बच्चों को सीखने के लिए जगह प्रदान करना है।

उन्होंने दिल के आकार वाली इमोजी पोस्ट करते हुए आगे लिखा, हर कोई अच्छी शिक्षा का हकदार है। हम इस स्कूल को मेरे पिता, पॉल वॉकर को समर्पित कर रहे हैं।

मीडो के फंड रेजिंग पेज के लिए एक लिंक से पता चला है कि वह पहले ही आवश्यक 50,000 डॉलर में से 11,000 डॉलर से अधिक की राशि स्कूल के निर्माण के लिए जुटा चुकी हैं।

–आईएएनएस

Exit mobile version