Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

विकास के मुद्दे पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी लोजपा : चिराग

नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी विकास के मुद्दे पर बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेगी।

बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाला है और चुनाव की घोषणा होने से काफी पहले ही लोजपा अपना चुनावी-घोषणा पत्र जारी करने जा रही है।

लोजपा अध्यक्ष ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वह 24 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में अपनी पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र विजन डॉक्यूमेंट जारी करेंगे।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले अगर घोषणा पत्र जारी होगा तो चुनाव में जात-पात मुद्दा नहीं रहेगा, बल्कि प्रदेश का विकास मुख्य मुद्दा होगा।

चिराग पासवान प्रदेश में बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट यात्रा कर रहे हैं, जिसका समापन 24 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान वह विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेंगे, जिनमें उन मुद्दों व समस्याओं को शामिल किया जाएगा, जिनसे प्रदेश के विकास की राह सुगम बनेगी।

प्रदेश में सुरक्षा के मसले पर सवाल उठाते हुए लोजपा अध्यक्ष ने बताया कि बिहार में पटना के सिवा किसी जिले में 100 नंबर काम नहीं करता है और शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं।

लोजपा केंद्र और बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा है और उसने गठबंधन में ही रहकर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है, लेकिन जिन मुद्दों को चिराग पासवान उठा रहे हैं, उनसे प्रदेश सरकार की विफलता उजागर होती है। हालांकि इस पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, मैं प्रदेश सरकार की खामियों को उजागर नहीं कर रहा हूं, बल्कि उन समस्स्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कर रहा हूं जिनका समाधान करके बिहार का विकास सुनिश्चित होगा।

बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा में इस समय लोजपा के सिर्फ दो विधायक हैं, लेकिन पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी सीटों पर तैयारी शुरू कर दी है और पार्टी का कहना है कि गठबंधन के तहत उसे जो भी सीटें दी जाएंगी, वहां से वह अपने उम्मीदवार उतारेगी।

लोजपा आगामी बिहार के विधानसभा चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है? चिराग ने कहा कि इस संबंध में अभी कुछ बताना ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा, हमारी तैयारी सभी सीटों पर चल रही है और जो भी सीटें दी जाएंगी वहां पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। साथ ही, बाकी जगहों पर गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने के लिए लोजपा कार्यकर्ता काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार में नियोजित शिक्षकों को नियमित करने के मसले को लोजपा के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा।

लोजपा अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी ने टॉल फ्री नंबर जारी करके लोगों से विधानसभा स्तर पर सुझाव मांगे हैं, जिन्हें चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोजपा बिहार का विकास इस तरह से करना चाहती है कि देश में विकास के मामले में बिहार पहले पायदान पर हो और राज्य के लोगों को रोजगार की तलाश में पलायन न करना पड़े।

–आईएएनएस

Exit mobile version