Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

विवादों के ‘Viral Swami Prasad Maurya’ की अभद्र बात…

विवादों के ‘वायरल स्वामी’ की अभद्र बात
विरोधियों को लताड़ने के चक्कर में सबको ठहाके लगाने का मौका दे दिया !


सोशल मीडिया पर फिर से स्वामी छा गए… इस बार कुछ ऐसा कहा… पूछने वाले पूछ रहे वैसा तो वहां है नहीं…
कहने वाले कह रहे हैं… गजबे हैं ‘स्वामी’ जी… अब तो लगता है… आप विवाद के सरताज है
स्वामी आपने क्या कह दिया… विरोधियों को लताड़ने के लिए ऐसा क्यों कह दिया ?

विवादों के 'Viral Swami Prasad Maurya' की अभद्र बात | The Rajneeti Special


सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य लगता है कि उनमें दशकों के राजनीतिक अनुभव के कारण कॉन्फिडेंस है… लेकिन जो उन्हें इन दिनों सुन रहा है… उन्हें लगता है… ओवर कॉन्फिडेंस का शिकार हैं… इस बोलना होता है कुछ और… बोल दे रहे हैं… कुछ और… अब देखिए अभी अपनी बातों से बाबा की कार्यशैली को तोड़ने लगे हैं… कानून व्यवस्था पर झमाझम अंदाज में बाबा से सवाल पूछ रहे हैं… और फिर जोश के जोर में इतने चूर हो गए… कि बिदबिताते हुए… अपने भाषण के सुर और ताल से नीचे उतर आए…

मऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंच से ही अभद्र बात कह दी… कहा कि बीजेपी के मंत्रियों का पूरी, घी खाकर पेट मोटा हो गया है… यहां तक तो ठीक है… उसके आगे जो उन्होंने कहा तो उसे लोग पचा नहीं पा रहे हैं… समझ में नहीं आ रहा क्या जवाब दिया जाए… स्वामी कहते हैं… मैं 6 बार कैबिनेट मंत्री की शपथ ले
ऐसा कहने की क्या जरूरत थी… ये सोचने वाली बात है… अब जबकि ऐसा कहा है… क्या ऐसा है… अंडरवियर उतारकर जिसमें हड्डी होने की बात… गिनने की बात कर रहे हैं… क्या ऐसा होता है… स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी कही इस बात पर सौ फीसदी है… वायरल होंगे जरूर

Exit mobile version