• दिल्ली पहुंची भाजपा-शिवसेना रार
  • महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना की रार दिल्ली पहुंची
  • शिवसेना कोटे के मंत्री सावंत ने इस्तीफे की घोषणा की
  • इस गतिरोध से दोनो पार्टियों की खाई और भी गहरी हुई
  • शिवसेना के एनसीपी के साथ सरकार बनाने की अटकलें बढ़ीं

महाराष्ट्र में शिवसेना – बीजेपी की लड़ाई राज्य से निकलकर अब केंद्र की राजनीति पर असर डालने लगी है .. दोनो पार्टियों की खींचतान के बीच केंद्र में एनडीए की साथी शिवसेना के कोटे से केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने मंत्री पद से इस्तीफे देने की घोषणा कर दी .सावंत ने ट्वीट जरिए अपनी मंशा जाहिर की है .. सावतं ने ये भी कहा कि वो प्रेस कांफ्रेस करके इसकी पूरी जानकारी देंगे .. महाराष्ट्र में शिवसेना किसी भी कीमत पर सीएम पद से नीचे मानने को तैयार नहीं है .. वहीं बीजेपी सभी बातों पर बात करने तो तैयार है लेकिन वो सीएम पद साझा करने के बिल्कुल मूड में नहीं है .. शिवसेना की पूरी कोशिशों के बावजूद बीजेपी ने उसक इस मांग के सामने झुकने से मना कर दिया है .. लेकिन चर्चाएं ये भी होने लगीं की शिवसेना एनसीपी के संपर्क में है और वो उसके साथ मिलकर सरकरा बना सकती है जिसमें शरद पवार की तरफ से ये बात कही गई थी कि अगर शिवसेना एनडीए छोड़कर आती है तो उसे समर्थन देने पर विचार किया जा सकता ह अब जब केंद्र में शिवसेना के सांसद ने केंद्रीय मंत्री पद छोड़ने का फैसला लिया है

उनके इस्तीफे देने की बात कहने पर अब चर्चा ये हो रही है कि इससे एनसीपी और शिवसेना सरकरा बनने के संकते सामने आ रहे हैं .. अरविंद सावंत दक्षिणी मुंबई से सांसद हैं और केंद्र में शिवसेना के कोटे से मंत्री हैं। उन्हें बाहरी उद्योग मंत्रालय दिया गया था, लेकिन अब उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया है। सावंत ने ट्वीट किया, ‘शिवसेना का पक्ष सत्य के साथ है। ऐसे खराब माहौल में दिल्ली की सरकार में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं और आज 11 बजे प्रेस के सामने अपना पक्ष रखूंगा…’ वहीं गठबंधन साथी शिवसेना से बात नहीं बन पाने पर महाराष्ट्र बीजेपी ने राज्यपाल से मिलकर ये कहा कि शिवसेना के साथ मिलकर उनके लिए सरकार बनाना मुश्किल है इसलिए वो सरकार नहीं बना सकती .. राज्यपाल से मीटिंग के बाद बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया है

हम सरकार बनाने की स्थिति में नहीं हैं.. सेना चाहे तो कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बना सकती है… राज्यपाल से मिलने वाले नेताओं में कार्यकारी मुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस, चंद्रकांत पाटिल, विनोद तावड़े और पंकजा मुंडे समेत कई बड़े नेता मौजूद थे…. महाराष्टर विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा शिवसेना गठबंधन को 161 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस एनसीपी को 98 सीटें मिली हैं .. अकेले बीजेपी को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिलीं हो इस तरह दोनो क पास अलग हो जान पर बहुमत का आंकड़ा नहीं है