Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

श्रीनगर हवाईअड्डे पर विमानों का परिचालन 8 दिनों बाद बहाल

श्रीनगर, 14 दिसम्बर (आईएएनएस)। श्रीनगर हवाईअड्डे पर आठ दिनों बाद विमानों का परिचालन शनिवार को फिर से बहाल कर दिया गया।

यहां दिल्ली से उड़ान भरने वाला स्पाइसजेट का विमान शनिवार दोपहर श्रीनगर हवाईअड्डे पर उतरा।

यहां घने कोहरे और बर्फबारी की वजह से दृश्यता काफी खराब हो गई थी, जिस वजह से बीते आठ दिनों तक विमानों का परिचालन बंद करना पड़ा था।

एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, हम उम्मीद करते हैं कि मौसम में सुधार होगा और विमान सेवाएं बहाल होंगी।

कश्मीर घाटी में शुक्रवार को हुई भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। देश को शेष हिस्सों से जोड़ने वाला जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग परिचालन के लिए लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा।

राजमार्ग पर बर्फबारी और मूसलाधार बारिश से भूस्खलन का खतरा पैदा हो गया है और कई जगह सड़क काफी फिसलनदार हो गई है।

बर्फबारी से कश्मीर के तापमान में भारी कमी आई है।

श्रीनगर में रात का तापमान शून्य से 0.5 डिग्री कम, गुलमर्ग में शून्य से 5 डिग्री कम और पहलगाम में शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया।

–आईएएनएस

Exit mobile version