उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर से बड़ी खबर है… कोतवाली इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनी होटल के पास ट्रेलर से रोडवेज की बस टकरा गई… हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई… जबकि पांच से ज्यादा यात्री घायल हो गए…घटना के बाद आस-पास के लोगों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई…पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा
संतकबीरनगर में काल बनकर दौड़ा ट्रक का पहिया
