Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजे जाएंगे शशि थरूर

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रख्यात लेखक, राजनेता और राजनयिक शशि थरूर को अंग्रेजी विषय में 2019 के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा जाएगा। थरूर को कुल 23 लेखकों के साथ उनकी अंग्रेजी में प्रकाशित किताब एन एरा ऑफ डार्कनेस : द ब्रिटिश एम्पायर इन इंडिया इन द क्रिएटिव नॉन-फिक्शन के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा।

साहित्य अकादमी के सचिव के. श्रीनिवास राव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह घोषणा की। उन्हें 25 फरवरी 2020 को आयोजित होने वाले अकादमी के समारोह के दौरान उत्कीर्ण तांबे की पट्टिका, एक शॉल और एक लाख रुपये नकद दिए जाएंगे। थरूर की यह किताब वर्ष 2016 में रिलीज हुई थी।

थरूर को उनकी लिखी किताबों के लिए काफी प्रशंसा मिली है। उन्होंने बेस्टसेलर किताबें व्हाइ आई एम अ हिंदू, द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर और इनग्लोरियस एम्पायर भी लिखी हैं।

थरूर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के लोकसभा सांसद हैं। वह अगले महीने कालीकट में होने वाले केरल साहित्य महोत्सव के संरक्षक भी हैं।

–आईएएनएस

Exit mobile version