Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने छठ पर भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य

पूरे देश में छठ का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में प्रशासन ने छठ पर्व पर खास इंतजाम किए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लक्ष्मण मेला घाट पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ त्योहार भोजपुरी समाज के लिए बेहद खास होता है। इस पर भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने कहा कि लक्ष्मण मेला घाट पर पिछले 34 साल से छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है। पहली बार यहां किसी मुख्यमंत्री ने पहुंचकर भोजपुरी समाज का मान बढ़ाया है।

इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को छठ महापर्व की बधाई दी और कहा कि यह लोक आस्था का एक प्रमुख पर्व है। इसमें आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य की उपासना की जाती है। प्रकृति के साथ मानव के जुड़ाव का संदेश देने वाला छठ पर्व इसी समृद्ध परंपरा का जीवंत उदाहरण है। इसके माध्यम से सामाजिक समरसता और सौहार्द में वृद्धि होती है। इसे लेकर शुक्रवार को उन्होंने सभी जिलों के डीएम व एसएसपी को छठ पूजन के लिए घाटों की साफ.-सफाई सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए थे।

Exit mobile version