लॉस एंजेलिस, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। एमी और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीत चुकी कॉमेडी सीरीज द मार्वेलस मिसेज मैसेल को अमेजन पर चौथे सीजन के लिए रीन्यू किया गया है।
वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 6 दिसंबर से तीसरे सीजन के प्रसारण के काफी कम समय बाद ही यह खबर आई है।
अमेजन स्टूडियोस की प्रमुख जेनिफर साल्के ने कहा, द मार्वेलस मिसेज मैसेल दुनियाभर में देखा जाने वाला सीरीज है और इसकी तीसरी सीरीज ओपनिंग वीकेंड में सबसे अधिक बार देखी जाने वाली सीरीज रही है।
उन्होंने आगे कहा, हम बहुत खुश हैं कि हमारे प्राइम वीडियो कस्टमर लगातार चौथे सीजन में भी मिग की कहानी देखेंगे।
–आईएएनएस