Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

सुप्रीम कोर्ट में 10 दिसंबर को बीसीए मामले पर सुनवाई

नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के संचालन में कथित अनियमितताओं पर एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश एस.ए. बोबडे की अदालत के समक्ष रखा है और अपील की है कि मामले की जल्द से जल्द सुनवाई की जाए।

बीसीए के अध्यक्ष जगन्नाथ पेशे से वकील हैं।

प्रधान न्यायाधीश बोबडे ने 10 दिसंबर को इस मामले को उपयुक्त पीठ के सामने रखने का निर्देश दिया है।

बीसीए के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि अध्यक्ष ने संघ के पदाधिकारियों द्वारा लगातार किए जा रहे अवैध कामों का जिक्र किया और प्रधान न्यायाधीश से इस मामले को देखने का आग्रह किया।

अधिकारी ने कहा, जगन्नाथ सिंह प्रधान न्यायाधीश के सामने पेश हुए और उन्होंने बीसीए के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे अवैध कामों को उनके सामने रखा जिसमें रणजी ट्रॉफी सहित अलग-अलग आयु वर्गो की टीमों में खिलाड़ियों के चयन का मसला भी शामिल है।

इससे पहले जगन्नाथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को भी बीसीए में हो रही कथित अवैध गतिविधियों को लेकर पत्र लिख चुके हैं जिसमें बोर्ड के महाप्रबंधक क्रिकेट संचालन सबा करीम पर आरोपों का भी जिक्र था।

–आईएएनएस

Exit mobile version