Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

हर बच्चे को मिले खेल एवं शिक्षा का अधिकार : अम्बानी

नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)। रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अम्बानी ने कहा है कि उनका सपना हर बच्चे को खेल एवं शिक्षा का अधिकार दिलाना है।

टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स में रिलायंस फाउंडेशन को कारपोरेट सपोर्टर ऑफ इअर पुरस्कार मिलने के बाद नीता ने यह बात कही।

एक वीडियो संदेश में नीता ने कहा, रिलायंस फाउंडेशन की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण करते हुए मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मेरा सपना देश में ग्रासरूट स्तर काम करना है और मैं देश के हर बच्चे को खेल एवं शिक्षा का अधिकार मिलते देखना चाहती हूं।

नीता ने इस साल जुलाई-अगस्त में जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारतीय खिलाड़ी निश्चित तौर पर देश के लिए मान एवं सम्मान हासिल करेंगे।

–आईएएनएस

Exit mobile version