Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

हलवानों के ‘दंगल’ Brij Bhushan Sharan Singh ने ‘शीलाजीत’ की एंट्री कराई

पहलवानों के ‘दंगल’ Brij Bhushan Sharan Singh ने ‘शीलाजीत’ की एंट्री कराई… बृजभूषण के इस बोल ने सुर्खियां बंटोर ली !

Wrestlers vs WFI : पहलवानों के 'दंगल' Brij Bhushan Sharan Singh ने 'शीलाजीत' की एंट्री कराई |

बृजभूषण शरण सिंह ने कह दी नई बात… अपना नया अंदाज दिखा दिया
पहलवानों की ओर से यौन शोषण का आरोप… बृजभूषण कुछ ऐसा वैसा बोल गए… कि चर्चा का विषय बन गया
पहलवानों और दबंग की लड़ाई… अब शिलाजीत ने मारी एंट्री

कौन क्या खाता है… जो भी जिस तरह का खाता है… सब अपने खाने की ताकत को आधार बनाकर तनतना कर दनदना करके एक दूसरे पर टकाटक तरीके से वार कर रहे हैं… जैसे ही वार करते हैं… टनटना कर किसी के मस्तिष्क को तोड़फोड़ कर रहा है… लेकिन इसमें मजा लेने वाले अपने तरीके से मजा कर रहे हैं… बहुत दिनों के बाद आंदोलन के नाम पर अजब गजब तरीके का मेला लगा है… मेला में शामिल होने के लिए सब काम धाम के साथ आ गए हैं….

पत्रकारों का एक समूह जो बात बात दूध का दूध पानी का पानी करने का इंतजार कहते नजर आते हैं…. वो इस मामले में एक राय पर पहुंच गए हैं…. लेकिन बृजभूषण कहां हार मानने वाले हैं… उन्होंने अपने ऊपर यौन शोषण के आरोप जो लग रहे हैं… उसमें शिलाजीत की एंट्री लेकर आ गए हैं… कुल मिलाकर दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है… पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख को पद से हटाए जाने की मांग कर रहे हैं… पहलवानों ने उनपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है… सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ दो एफआईआर भी दर्ज की है…
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह लगातार पहलवानों के आरोप को लेकर सफाई दे रहे हैं… एक टीवी चैनल से बातचीत में यौन शोषण के आरोपों पर सफाई देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि

क्या मैं शिलाजीत की रोटियां खाता था

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उन्होंने कोई यौन उत्पीड़न नहीं किया… वो निर्दोष है…वो यौन उत्पीड़न का अपराधी नहीं बनना चाहता है… बीजेपी सांसद ने कहा कि इनके ही साथ घटना क्यों घटती है? बृजभूषण ने दावा किया… हरियाणा के एक ही परिवार, एक ही अखाड़े को छोड़कर किसी अन्य के साथ घटना क्यों नहीं घटती… उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के पीछे एक ही अखाड़ा और एक ही परिवार है… इससे पहले सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि धरना दे रहे पहलवान कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के खिलौने बन गए हैं… उनका मकसद मेरा इस्तीफा नहीं है, बल्कि यह केवल राजनीतिक है।… इसके पीछे देश का एक बड़ा उद्योगपति और एक बाबा है…
बहरहाल जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ी अब बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं… खिलाड़ियों का कहना है कि अब उनके खिलाफ केस दर्ज हो चुका हैं… ऐसे में उन लोगों को गिरफ्तारी से कम कुछ भी मंजूर नहीं हैं… वहीं, बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि जैसे ही खिलाड़ी धरने से उठ जाएंगे वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे… बृजभूषण सिंह ने कहा कि मैं यौन उत्पीड़न का अपराधी नहीं बनना चाहता हूं… अब दोनों ओर से अपने अपने दावे हैं… इन दावों के बीच जो एक बात निकलकर सामने आयी है… सबको परिणाम चाहिए…..

Exit mobile version