Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

हापुड़ में मिला एनाकोंडा !

एनाकोंडा का नाम सुनते ही शरीर सिहर उठता है… और हॉलीवुड की एक फिल्म का सीन जहन में याद आता है…  दुनिया के सबसे बड़े सांप की बात करें तो सबसे पहले टाइटनोबोआ सांप का नाम आता है… कहा जाता है कि इस सांप की लंबाई 50 फीट तक होती थी… साथ ही इसकी चौड़ाई की बात करें तो वो लगभग चार फीट तक होती थी… लेकिन इस सांप की प्रजाति अब लगभग लुप्त हो चुकी है… एनाकोंडा प्रजाति के विशाल सांप अमेजॉन के घने जंगलों में पाए जाते हैं… ये जंगल इतने बड़े और घने हैं जहां इंसान आज तक पहुंच भी नहीं पाया है… आप सोच रहे होंगे कि हम इतने विशालकाय सांप की बात क्यों कर रहे है… जरा सोचिए ऐसा ही विशालकाय सांप आपके घर के आस-पास निकल आए तो क्या होगा… सोच कर ही शरीर की रुह कांप जाती है… लेकिन ऐसा हुआ है उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में… जरा इस अजगर लंबाई देखिए… चार हट्टे-कट्टे लोग मिलकर भी इस सांप को बमुश्किल उठा पा रहे हैं… गन्ने के खेत में करीब 15 फिट और 70 किलो का अजगर निकलने से किसानो में भगदड़ मच गयी… भगदड़ देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए… 70 किलो से भी अधिक वजनी इस अजगर को पकड़कर उठाने में आधा दर्जन किसानों के पसीने छूट गए… कड़ी मशक्कत के बाद किसानों ने विशालकाय अजगर को उठाकर जंगल में छोड़ा… जिसके बाद किसानों ने चैन की सांस ली… इतने विशालकाय सांप की चर्चा गांव में दिन भर बनी रही

Exit mobile version