गाजियाबाद। बीती 11 अक्टूबर को पिथौरागढ़ के लिए विमान शुरू होने के बाद अब हुबली के लिए सेवा बुधवार से शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंडन एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। फिलहाल सप्ताह में तीन दिन शाम 4.10 बजे पचास सीटर विमान यहां से यात्रियों को लेकर उड़ेगा। बुधवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को हिंडन से हुबली के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।


गुब्बारे लगाकर एयरपोर्ट को सजाया गया है। यात्री एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं। स्टार एयर का 50 सीटर विमान यात्रियों को शाम 4.10 बजे हुबली के लिए उड़ान भरेगा। केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद वीके सिंह विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रति यात्री महज सात किलो सामान ले जाने की अनुमति होगी।


एयरपोर्ट डायरेक्टर शोभा भारद्वाज ने बताया कि उड़ान की पूरी तैयारी कर ली गई है। उधर, स्टार एयर के अनुसार, हुबली के लिए शुरुआती किराया 3699 रुपये निर्धारित किया है। हालांकि प्रीमियम प्रणाली के तहत तिथि नजदीक आते-आते इनके दाम बढ़ते रहेंगे।