Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

अक्षय का दावा, उन्होंने गलती से लाइक की जामिया की ट्वीट

मुंबई, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सोमवार को ट्विटर के माध्यम से जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा किए गए ट्वीट को गलती से लाइक किए जाने की पुष्टि की।

अक्षय कुमार ने गलती से लाइक किए जाने के बाद ट्वीट को फिर अनलाइक भी किया था।

सुपरस्टार ने लिखा, जामिया के छात्रों के ट्वीट को लाइक किए जाने को लेकर, वह गलती से लाइक किया गया था। मैं स्क्रॉल कर रहा था और गलती से लाइक दब गया, और जब मुझे अहसास हुआ, तब मैंने उसे तुरंत अनलाइक किया, मैं ऐसे कृत्यों का समर्थन नहीं करता हूं।

हालांकि लाइक किए जाने के तुरंत बाद ही अभिनेता को ट्रोल किया जाने लगा।

एक यूजर ने लिखा, उसने जानबूझ कर ऐसा किया, ताकि बाद में उसे लेकर माफी मांग सके और निंदा कर सके। ऐसे लोग बहुत दबाव में हैं, हमें यह समझना चाहिए.. खुलकर बोलो अक्षय कुमार, मैं आपके साथ हूं।

वहीं दूसरे ने लिखा, एक दुघर्टनावश राष्ट्रवादी।

–आईएएनएस

Exit mobile version