मुंबई, 12 अप्रैल (आईएएनएस) देश में कोरोनोवायरस के प्रकोप के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान घर पर कैसे मास्क बनाएं, इसका तरीका अभिनेत्री अदा शर्मा ने एक वीडियो के माध्यम से बताया है।

अदा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह मोजे की मदद से फेसमास्क बनाते हुए नजर आ रही हैं।

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने अपने प्रशंसकों से वीडियो देखने की अपील की है, और लिखा है, फिर से एक बार कह रही हूं, घर के बाहर न जाएं, लेकिन आपको आपातकाल में घर के बाहर जाना है तो आप मास्क जरूर पहनें। अगर आपके पास मास्क नहीं है तो इस वीडियो को जरूर देखें।

अदा के इस वीडियो पर अब तक 221 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।

–आईएएनएस