Site icon UP News | Uttar Pradesh Latest News । उत्तर प्रदेश समाचार

अनुराग ठाकुर ने नफरत भरे नारे पर कहा, आप लोग झूठ बोल रहे

चंडीगढ़, 1 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां रविवार को कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह नफरत भरे भाषण देने वालों में शामिल नहीं हैं।

ठाकुर ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने दिल्ली चुनाव के दौरान कभी भी देश के गद्दारों को. नारा दिया।

केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से कहा, आप झूठ बोल रहे हैं।

मीडिया द्वारा उनसे नफरत भरे भाषण को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, जिस तरीके से कुछ चीजें रखी जा रही हैं, मेरा मानना है कि कभी-कभी मीडिया में जानकारी की कमी होती है।

भाजपा नेता ने मीडिया को अपने सवाल विभाग तक सीमित रखने की नसीहत देते हुए कहा, मामला न्यायालय के विचाराधीन है। आपके पास पूरे तथ्य होने चाहिए। आधी जानकारी खतरनाक है-चाहे वह मीडिया का प्रोपगेंडा हो या कुछ और। मेरा मानना है कि आप लोगों को पूरी जानकारी होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, आप इस पर क्या स्पष्टीकरण चाहते हैं? उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन पर हिंसा भड़काने का आरोप है और जो लोग उसमें शामिल थे।

उन्होंने कहा, अगर आपके पास अर्थव्यवस्था पर सवाल है तो आप पूछें।

वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग आयकर विभाग द्वारा आयोजित एक संवाद सत्र के दौरान व्यापार और उद्योग हितधारकों की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

–आईएएनएस

Exit mobile version