- अफजाल अंसारी ने अखिलेश पर कही बड़ी बात !
- घोसी में बसपा की हार पर अफजाल ने तोड़ी चुप्पी
- सपा को बीजेपी की जीत के लिए ठहराया जिम्मेदार
- ‘सपा अगर सुधाकर को देती सिंबल तो परिणाम कुछ और होता’
पूर्वांचल के दबंग मुख्तार अंसारी को तो जानते ही होंगे… उनके परिवार की सियासी रसूख को तो पहचानते ही होंगे…. मुख्तार खुद विधायक हैं… और उनका अफजाल अंसारी बीएसपी सांसद हैं… गाजीपुर से पीएम मोदी के खास और बीजेपी के कद्दावर नेता मनोज सिन्हा को मात देकर संसद पहुंचे हैं…. आज उसी अफजाल अंसारी ने उसी सपा के लिए बड़ी बात कह दी… बहुत ही महीन तरीके से निशाने पर ले लिया… गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने मऊ की घोसी सीट पर बसपा की हार को लेकर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ ही दी…. उन्होंने कहा है कि घोसी में समाजवादी पार्टी अगर सुधाकर सिंह को सिंबल दे देती तो वो चुनाव जीत सकते थे…वो निर्दलीय प्रत्याशी रहे फिर भी मजबूती से लड़े और महज 1773 वोटों से हारे, जबकि बीजेपी का वोट कम हुआ
अब इसे क्या कहेंगे… ये किस पर निशाना है…. कही उसी सपा पर वार तो नहीं है… जो कभी उनका और उनके परिवार के लोगों के लिए सियासी ठिकाना हुआ करता था… ये ताने अखिलेश के लिए तो कही नहीं है… जिनकी वजह मुख्तार और अफजाल को सपा से नाता तोड़ना पड़ा…. सपा को छोड़कर अलग दल बनानी पड़ी… बात नहीं बनी तो… फिर बीएसपी के दामन को थामना पड़ा… अब जबकि घोसी में उपचुनाव में बसपा को हार मिली….. तो इसके लिए अफजाल सपा को जिम्मेदार मान रहे हैं